अंडरवैल्यूड हैं ये 5 शेयर? भाव ₹200 से कम, एवरेज पीई 5 साल से नीचे; लिस्ट में Suzlon Energy जैसे स्टॉक्स
पीई रेशियो शेयर की कीमत की तुलना उसकी प्रति शेयर कमाई से करता है. ज्यादा पीई का मतलब भविष्य में तेज ग्रोथ की उम्मीद होती है, जबकि कम पीई यह संकेत दे सकता है कि शेयर अंडरवैल्यूड है या फिर ग्रोथ को लेकर बाजार सतर्क है. फिलहाल कुछ स्मॉलकैप शेयर ऐसे हैं जो अपने 5 साल के एवरेज पीई से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.
शेयर बाजार में किसी भी स्टॉक का वैल्यूएशन समझने के लिए प्राइस टू अर्निंग यानी पीई रेशियो एक अहम पैमाना माना जाता है. पीई रेशियो शेयर की कीमत की तुलना उसकी प्रति शेयर कमाई से करता है. ज्यादा पीई का मतलब भविष्य में तेज ग्रोथ की उम्मीद होती है, जबकि कम पीई यह संकेत दे सकता है कि शेयर अंडरवैल्यूड है या फिर ग्रोथ को लेकर बाजार सतर्क है. फिलहाल कुछ स्मॉलकैप शेयर ऐसे हैं जो अपने 5 साल के एवरेज पीई से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. खास बात यह है कि इन सभी शेयरों की कीमत 200 रुपये से कम है.
Lloyds Enterprises Limited
Lloyds Enterprises Limited का मार्केट कैप करीब 7,915.17 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर अभी 62.22 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का ट्रेलिंग ट्वेल्व मंथ यानी टीटीएम पीई इस समय 33.6 है, जो इसके 3 साल के एवरेज पीई 56.8 और 5 साल के एवरेज पीई 64.9 से काफी कम है.
Lloyds Enterprises मुख्य रूप से आयरन और स्टील प्रोडक्ट्स जैसे कॉयल, शीट और बीम्स की ट्रेडिंग करती है. इसके अलावा कंपनी शेयर और सिक्योरिटीज में निवेश करती है और रियल एस्टेट डेवलपमेंट में भी सक्रिय है.
Suzlon Energy Limited
Suzlon Energy Limited का मार्केट कैप करीब 67,464.42 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर 49.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Suzlon का टीटीएम पीई करीब 23 है, जो इसके 5 साल के एवरेज पीई 88.2 से काफी कम है. इससे यह संकेत मिलता है कि शेयर फिलहाल अपने पुराने वैल्यूएशन के मुकाबले सस्ता मिल रहा है.
Suzlon Energy विंड टरबाइन जेनरेटर, रोटर ब्लेड, टावर और अन्य उपकरणों का निर्माण करती है. साथ ही कंपनी ऑपरेशन, मेंटेनेंस और कमीशनिंग जैसी सेवाएं भी देती है और दुनियाभर में विंड एनर्जी सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है.
Patel Engineering Limited
Patel Engineering Limited का मार्केट कैप करीब 2,680.77 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर अभी 27.02 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का टीटीएम पीई 7.22 है, जो इसके 3 साल के एवरेज पीई 17.3 और 5 साल के एवरेज पीई 17.2 से काफी नीचे है. यह साफ तौर पर वैल्यूएशन डिस्काउंट दिखाता है.
Patel Engineering हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स, टनल, डैम, एक्सप्रेसवे, ब्रिज और रियल एस्टेट जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. कंपनी भारत के साथ-साथ विदेशों में भी ईपीसी प्रोजेक्ट्स संभालती है.
JTL Industries Limited
JTL Industries Limited का मार्केट कैप करीब 1,980.89 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर 51.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का टीटीएम पीई 28.8 है, जो इसके 3 साल के एवरेज पीई 30.4 और 5 साल के एवरेज पीई 29.5 से कम है. यह भी वैल्यूएशन में हल्की छूट की ओर इशारा करता है.
JTL Industries माइल्ड स्टील पाइप, ट्यूब, शीट, सोलर स्ट्रक्चर, जीआई और कलर कोटेड प्रोडक्ट्स बनाती और एक्सपोर्ट करती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रीकल्चर, पानी की सप्लाई और सोलर सेक्टर में इस्तेमाल होते हैं.
Hathway Cable and Datacom Limited
Hathway Cable and Datacom Limited का मार्केट कैप करीब 2,141.83 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर 12.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Hathway का टीटीएम पीई 22.6 है, जो इसके 3 साल के एवरेज पीई 34 और 5 साल के एवरेज पीई 24.5 से कम है. यह शेयर भी अपने ऐतिहासिक वैल्यूएशन के मुकाबले सस्ता नजर आ रहा है.
Hathway Cable and Datacom देश के 100 से ज्यादा शहरों में केबल टीवी, ब्रॉडबैंड इंटरनेट और डिजिटल एंटरटेनमेंट सेवाएं देती है. इसके अलावा कंपनी छोटे और मझोले कारोबारियों और कॉरपोरेट ग्राहकों को कनेक्टिविटी सॉल्यूशन भी उपलब्ध कराती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस मेटल स्टॉक में आ सकती है गिरावट, टेक्निकल चार्ट पर बेयरिश साइन, RSI-MACD इंडिकेटर दे रहे ये इशारा!
शेयर बाजार की नई ‘सुपरपावर’ AI… Nvidia-Microsoft-Google ने बदला गेम, निवेशकों के लिए मौका या खतरा
इन 3 मिडकैप शेयरों को रखें रडार पर; RoE के मामले में दमदार, अलग-अलग सेक्टर की ये कंपनियां
