12 जनवरी को खुलेगा ब्रास प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी का IPO, जानें दांव लगाने के लिए चाहिए कितना पैसा, क्या चल रहा GMP

नर्मदेश ब्रास इंडस्ट्रीज लिमिटेड का ₹44.8 करोड़ का SME IPO 12 जनवरी 2026 से खुलेगा और 15 जनवरी को बंद होगा. ₹515 प्रति शेयर के भाव पर आने वाले इस इश्यू में फ्रेश इश्यू और OFS शामिल हैं. कंपनी ब्रास उत्पादों का निर्माण करती है. आइये जानते हैं कि जीएमपी कितने मुनाफे का सिंग्नल दे रहा है.

आईपीओ Image Credit: CANVA

गुजरात की ब्रास प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी नर्मदेश ब्रास इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Narmadesh Brass Industries) अपना स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज (SME) आईपीओ सोमवार, 12 जनवरी 2026 से निवेशकों के लिए खोलने जा रही है. यह आईपीओ BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा और इसमें निवेश की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2026 तय की गई है. कंपनी ने अपने शेयरों का इश्यू प्राइस ₹515 प्रति शेयर निर्धारित किया है. इसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल हैं. इसमें करीब 7 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 1.7 लाख से ज्यादा शेयरों का OFS शामिल है. कुल मिलाकर इस आईपीओ के जरिए कंपनी लगभग ₹44.87 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. आइये जानते हैं कि इसका जीएमपी क्या इशारा कर रहा है.

फंड का क्या करेगी कंपनी

कंपनी ने बताया कि आईपीओ से मिलने फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, नई मशीनरी और उपकरणों की खरीद, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और अन्य सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. नर्मदेश ब्रास इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर हितेश दूधागरा ने कहा कि एडवांस्ड मशीनरी में निवेश से कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग एफिशिएंसी बढ़ेगी, प्रोडक्शन कैपेसिटी में इजाफा होगा और नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने में मदद मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि यह आईपीओ कंपनी के लिए सस्टेनेबल ग्रोथ की मजबूत नींव तैयार करेगा और ग्राहकों को बेहतर वैल्यू देने में सहायक साबित होगा.

क्या करती है कंपनी

कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ब्रास रॉड्स, ब्रास बिलेट्स, एग्रीकल्चर स्प्रेयर पार्ट्स, गार्डन फिटिंग्स, बॉल वाल्व, नॉन-रिटर्न वाल्व (NRV), टर्निंग कंपोनेंट्स, प्लंबिंग फिटिंग्स, सेनेटरी फिटिंग्स और ब्रास कंप्रेशन फिटिंग्स जैसे कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं. NBIL की होल्डिंग कंपनी स्प्रे किंग लिमिटेड भी इसी तरह के ब्रास कंपोनेंट्स और प्रोडक्ट्स के निर्माण के कारोबार में सक्रिय है. कंपनी के पास ब्रास बिलेट्स की 4,320 मीट्रिक टन प्रति वर्ष, ब्रास रॉड्स की 4,320 मीट्रिक टन प्रति वर्ष और ब्रास कंपोनेंट्स की 1,600 मीट्रिक टन प्रति वर्ष की स्थापित उत्पादन क्षमता है.

फाइनेंशियल्स

वित्तीय मोर्चे पर नजर डालें तो कंपनी ने हालिया वित्त वर्ष में ₹87.72 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया है, जबकि ₹5.66 करोड़ का नेट प्रॉफिट (PAT) कमाया है. पिछले तीन वित्त वर्षों के आंकड़ों के आधार पर कंपनी का औसत EPS ₹24.64 रहा है, जबकि औसत रिटर्न ऑन नेटवर्थ (RoNW) 68.10% दर्ज किया गया है.

दांव लगाने के चाहिए कितना पैसा

आवेदन श्रेणीलॉटशेयरनिवेश राशि
रिटेल निवेशक (न्यूनतम)2480₹2,47,200
रिटेल निवेशक (अधिकतम)2480₹2,47,200
HNI निवेशक (न्यूनतम)3720₹3,70,800

क्या कह रहा GMP

आईपीओ से जुड़े ग्रे मार्केट ट्रेंड की बात करें तो investorgain पर रविवार दोपहर 2:44 बजे नर्मदेश ब्रास इंडस्ट्रीज SME IPO का लेटेस्ट GMP शून्य (₹0) दर्ज किया गया है. ऐसे में मौजूदा संकेतों के मुताबिक शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत भी ₹515 प्रति शेयर के आसपास रह सकती है और फिलहाल किसी लिस्टिंग गेन का संकेत नहीं मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें: इस IPO का GMP बना रॉकेट, 56000 रुपये का प्रॉफिट होने का संकेत, जानें कब खुलेगा इश्यू

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.