इन 3 मिडकैप शेयरों को रखें रडार पर; RoE के मामले में दमदार, अलग-अलग सेक्टर की ये कंपनियां
आसान शब्दों में कहें तो RoE यह समझने में मदद करता है कि कारोबार अपनी इक्विटी से कितनी अच्छी कमाई कर पा रहा है. बेसिकली RoE की गणना कंपनी की नेट इनकम आय को कुल शेयरधारक इक्विटी से भाग देकर की जाती है और इसे प्रतिशत में दिखाया जाता है.
शेयर बाजार में किसी कंपनी की मजबूती आंकने के लिए रिटर्न ऑन इक्विटी यानी RoE एक अहम पैमाना माना जाता है. यह बताता है कि कंपनी शेयरधारकों के लगाए गए पैसे का कितना बेहतर इस्तेमाल कर मुनाफा कमा रही है. आसान शब्दों में कहें तो RoE यह समझने में मदद करता है कि कारोबार अपनी इक्विटी से कितनी अच्छी कमाई कर पा रहा है. बेसिकली RoE की गणना कंपनी की नेट इनकम आय को कुल शेयरधारक इक्विटी से भाग देकर की जाती है और इसे प्रतिशत में दिखाया जाता है. जब कंपनी की कमाई और इक्विटी दोनों पॉजिटिव हों, तब यह आंकड़ा ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है.
Abbott India Limited
- Abbott India Limited का मार्केट कैप करीब 59,589 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर कमजोरी के साथ 28,042.9 रुपये पर बंद हुआ.
- कंपनी ने पिछले चार साल में लगातार शानदार RoE दिया है. वित्त वर्ष 22 में RoE 28.32 प्रतिशत रहा, जो वित्त वर्ष 23 में बढ़कर 29.77 प्रतिशत हो गया. इसके बाद वित्त वर्ष 24 में यह 32.47 प्रतिशत और वित्त वर्ष 25 में और बढ़कर 33.41 प्रतिशत तक पहुंच गया.
- Abbott India देश की जानी मानी मल्टीनेशनल फार्मा कंपनियों में से एक है. कंपनी का गोवा में खुद का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है और देशभर में थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरर्स के जरिए भी उत्पादन होता है. इसके प्रोडक्ट्स मुख्य रूप से भारत में डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए बेचे जाते हैं.
KPIT Technologies Limited
- KPIT Technologies Limited का मार्केट कैप करीब 32,427 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को यह शेयर हल्की बढ़त के साथ 1,182.85 रुपये पर बंद हुआ.
- कंपनी का RoE भी लगातार मजबूत रहा है. वित्त वर्ष 22 में RoE 20.94 प्रतिशत था, जो वित्त वर्ष 23 में 23.06 प्रतिशत हो गया. इसके बाद वित्त वर्ष 24 में यह बढ़कर 27.7 प्रतिशत और वित्त वर्ष 25 में 28.83 प्रतिशत तक पहुंच गया.
- KPIT Technologies ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी सेक्टर के लिए सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन देने वाली ग्लोबल कंपनी है. यह सॉफ्टवेयर डिफाइंड व्हीकल्स के क्षेत्र में एक प्रमुख इंडिपेंडेंट सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और इंटीग्रेशन पार्टनर मानी जाती है.
Nippon Life India Asset Management Limited
- Nippon Life India Asset Management Limited का मार्केट कैप करीब 56,086.4 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को यह शेयर कमजोरी के साथ 880.35 रुपये पर बंद हुआ.
- कंपनी ने भी पिछले चार साल में लगातार मजबूत RoE दिखाया है. वित्त वर्ष 22 में RoE 21.39 प्रतिशत था, जो वित्त वर्ष 23 में 20.57 प्रतिशत रहा. इसके बाद वित्त वर्ष 24 में यह उछलकर 27.87 प्रतिशत और वित्त वर्ष 25 में 30.53 प्रतिशत तक पहुंच गया.
- Nippon Life India Asset Management, Nippon India Mutual Fund की इंवेस्टमेंट मैनेजर हैअलावा, अलावा कंपनी पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज और निवेश सलाह से जुड़ी सेवाएं भी देती है, जो सेबी और अन्य नियामक संस्थाओं के नियमों के तहत आती हैं.
इसे भी पढ़ें- अंडरवैल्यूड हैं ये 5 शेयर? भाव ₹200 से कम, एवरेज पीई 5 साल से नीचे; लिस्ट में Suzlon Energy जैसे स्टॉक्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.