5 साल में 6547% का रिटर्न, अरबों का ऑर्डर बुक, ये 4 सोलर स्टॉक मिल रहे हैं बेहद सस्ते में; जानें डिटेल्स
दुनिया नवीकरणीय ऊर्जा की ओर तेजी से बढ़ रही है और इसी रफ्तार के बीच भारत की कुछ कंपनियां ऐसे मौके पेश कर रही हैं जो निवेशकों को चौका सकते हैं. इन कंपनियों ने बीते सालों में शानदार रिटर्न दिया है और अब भी इनके शेयरों में बड़ा पोटेंशियल छिपा है.
दुनिया तेजी से नवीकरणीय ऊर्जा की तरफ बढ़ रही है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका सोलर एनर्जी निभा रही है. सरकारें लगातार नई पॉलिसी ला रही हैं, टेक्नोलॉजी सस्ती हो रही है और निवेशकों के लिए यह सेक्टर लंबे समय का बड़ा मौका बन रहा है. हालांकि, हाल ही में टैरिफ विवाद और ग्लोबल सप्लाई चेन को लेकर अनिश्चितता ने सोलर स्टॉक्स को हिला दिया है. कीमतों में गिरावट आई है और सेंटिमेंट ठंडा पड़ा है. लेकिन यही वह समय होता है जब असली मौके दिखाई देते हैं. भारत की कुछ सोलर कंपनियां अभी भी दमदार फंडामेंटल के साथ कम वैल्यूएशन पर उपलब्ध हैं.
Websol Energy System
Websol Energy System साल 1994 से काम कर रही है और हाई क्वालिटी वाले सोलर सेल और मॉड्यूल बनाने के लिए जानी जाती है. कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट वेस्ट बंगाल में है. अभी कंपनी की सेल कैपेसिटी 600 MW और मॉड्यूल कैपेसिटी 550 MW है. इसका स्टॉक 28 के PE पर ट्रेड कर रहा है. यानी इंडस्ट्री एवरेज से काफी कम.
कंपनी की 3 साल की सेल्स CAGR 39 फीसदी रही है और नेट प्रॉफिट 160 फीसदी CAGR से बढ़ा है. मैनेजमेंट ने अक्टूबर 2025 तक 600 MW की नई कैपेसिटी जोड़ने का लक्ष्य रखा है. कंपनी के शेयरों ने पांच साल में 6500 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1330 रुपये पर बंद हुआ.
Prostarm Info Systems
Prostarm Info Systems पावर कंडीशनिंग और एनर्जी स्टोरेज इक्विपमेंट बनाने का काम करती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में UPS, इन्वर्टर, लिथियम आयन बैटरी पैक और सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर शामिल हैं.
कंपनी ने 10.56 MW के रूफटॉप सोलर प्लांट्स पहले ही इंस्टॉल किए हैं. इसका स्टॉक 38 के PE पर ट्रेड हो रहा है और कंपनी का ROE पिछले 3 साल में 33% औसतन रहा है.
Prostarm अब BESS मैन्युफैक्चरिंग में बड़ा कदम उठा रही है और हरियाणा में 1.2 GWh का नया प्लांट सेट कर रही है. कंपनी को Adani Electricity और बिहार स्टेट पावर से बड़े ऑर्डर भी मिल चुके हैं. यह कंपनी 3 जून को शेयर बाजार पर लिस्ट हुई और तबसे लेकर अबतक कंपनी के शेयरों ने 57 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर ने 188 रुपये पर शुक्रवार, 29 अगस्त को बंद हुआ.
Waaree Energies
Waaree Energies भारत की सबसे बड़ी सोलर PV मॉड्यूल निर्माता कंपनियों में से एक है. कंपनी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 15 GW (मॉड्यूल) और 5.4 GW (सेल) है. यह सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि EPC, O&M और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे नए सेगमेंट में भी एंट्री कर चुकी है.
कंपनी का स्टॉक 3,125 रुपये पर ट्रेड हो रहा है, जो 40 के PE पर उपलब्ध है, जबकि इंडस्ट्री का एवरेज PE 58 है. इसके अलावा PB रेशियो 8.8 है, जो इंडस्ट्री के 10.9 से कम है. कंपनी की पिछले 5 साल की सेल्स ग्रोथ 49% CAGR रही है और नेट प्रॉफिट 114% CAGR से बढ़ा है.
Waaree Energies के पास 490 अरब रुपये का ऑर्डर बुक है और FY27 तक 6 GW की नई कैपेसिटी जोड़ने की योजना है. इसका इंटीग्रेटेड वैल्यू चेन और मजबूत एक्सिक्यूशन इसे सेक्टर का सबसे बड़ा प्लेयर बनाता है. अक्टूबर में लिस्ट हुई इस कंपनी के शेयर ने 35 फीसदी का मुनाफा दिया है. कंपनी के शेयर शुक्रवार को 3402 रुपये पर बंद हुए.
Premier Energies
Premier Energies पिछले 29 साल से इस सेक्टर में काम कर रही है और इसका बिजनेस मॉडल काफी मजबूत है. कंपनी मॉड्यूल और सेल दोनों बनाती है और अब वेफर प्रोडक्शन में भी एंट्री कर रही है.
कंपनी का स्टॉक 43 के PE पर मिल रहा है. यह इंडस्ट्री एवरेज से कम है. Premier Energies 2028 तक 10 GW की इंटीग्रेटेड कैपेसिटी हासिल करने की योजना बना रही है. इसके अलावा कंपनी बैटरी एनर्जी स्टोरेज (BESS) और इन्वर्टर बिजनेस में भी उतर रही है.
जुलाई 2025 तक कंपनी के पास 86 अरब रुपये का ऑर्डर बुक था. Surya Ghar और Kusum जैसी सरकारी स्कीमों से घरेलू मांग और बढ़ने की संभावना है. सितंबर 2024 को लिस्ट हुआ ये कंपनी का स्टॉक अबतक अपने निवेशकों को .07 फीसदी की बढ़त दिया है. कंपनी का मौजूदा स्टॉक प्राइस 994 रुपये है.
Waaree और Premier जैसे बड़े प्लेयर्स से लेकर Websol और Prostarm जैसे उभरते नाम सभी अपनी कैपेसिटी बढ़ा रहे हैं और नए बिजनेस में कदम रख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.