WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज जल्दी होगा गायब, कंपनी ला रही नया फीचर

WhatsApp अपने डिसएपियरिंग मैसेज फीचर को अपडेट कर रहा है. अब यूजर्स 1 घंटा या 12 घंटे के नए टाइमर विकल्प चुन सकते हैं. 1 घंटा संवेदनशील मैसेज के लिए, जबकि 12 घंटे दिनभर की बातचीत के लिए है. यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में है. पडेट यूजर्स को चैट प्राइवेसी और मैनेजमेंट में ज्यादा कंट्रोल देगा.

WhatsApp का नया फीचर Image Credit: @Tv9

WhatsApp Update: WhatsApp अपने डिसएपियरिंग मैसेज फीचर में नया अपडेट ला रहा है, जिससे यूजर्स अपने मैसेज कितने समय तक दिखाई दें, इसे अब और आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे. फिलहाल यह फीचर Android बीटा वर्जन 2.25.24.18 में टेस्ट किया जा रहा है. इस अपडेट के साथ पुराने 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन के अलावा दो नए टाइमर भी जुड़ेंगे जो हैं 1 घंटा और 12 घंटा.

1 घंटा टाइमर: जल्दी गायब होने वाले मैसेज

1 घंटा वाला टाइमर उन मैसेज के लिए है जो तुरंत गायब हो जाने चाहिए, जैसे कोई संवेदनशील जानकारी या अस्थायी निर्देश. इन मैसेज को डिलीवरी के एक घंटे बाद अपने आप हटाया जाएगा. WhatsApp यूजर्स को चेतावनी भी देगा कि मैसेज रिसीवर पढ़ने से पहले गायब हो सकता है.

12 घंटे टाइमर: दिनभर के लिए

12 घंटे वाला टाइमर उन मैसेज के लिए है जो पूरे दिन तक काम आएं लेकिन हमेशा के लिए रखने की जरूरत नहीं. यह मीटिंग्स, प्लानिंग या दिनभर की जानकारी शेयर करने में मदद करता है. इससे चैट साफ रहती है और अनावश्यक मैसेज इकट्ठा नहीं होते.

इसे भी पढ़ें- iPhone 17 के लॉन्च से पहले 16 पर 10,000 रुपये से ज्यादा की छूट, मिल रहा है बेहतरीन डील; जानें कौन सा है बेहतर

WhatsApp का मकसद

इस अपडेट के जरिए WhatsApp यूजर्स को चैट मैनेजमेंट में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देना चाहता है. नए टाइमर विकल्प छोटे से छोटे मैसेज से लेकर पूरे दिन चलने वाली बातचीत तक की जरूरतों को पूरा करते हैं. वहीं कंपनी भविष्य में और ज्यादा टाइमर विकल्प जोड़ने पर भी विचार कर रही है फिलहाल यह फीचर केवल बीटा यूजर्स के लिए है, लेकिन आने वाले हफ्तों में इसका रोलआउट सभी यूजर्स के लिए होने की संभावना है.

इसे भी पढे़ं- रिलायंस ने पेश किया AI का नया अवतार, Jio फ्रेम खुद करेगा फोटोग्राफी, कंटेट ढूढ़ेंगी Riya; जानें क्या है खास