30 अगस्त को बैंक खुला रहेगा या बंद? जानिये क्या कहती है RBI की हॉलिडे लिस्ट

अगर आप 30 अगस्त 2025 को बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले यह जान लेना जरूरी है कि आपका नजदीकी ब्रांच खुला है या बंद. 30 अगस्त 2025 महीने का पांचवां शनिवार है. ऐसे में जानना आवश्यक है कि महीने के पांचवें शनिवार को बैंक खुलते हैं या बंद रहते हैं.

बैंक हॉलिडे Image Credit: money9live.com

Bank Holiday: अगर आप 30 अगस्त 2025 यानी शनिवार को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह जान लेना जरूरी है कि आपका नजदीकी शाखा खुला है या बंद. 30 अगस्त 2025 महीने का पांचवां शनिवार है. ऐसे में जानना आवश्यक है कि महीने के पांचवें शनिवार को बैंक खुलते हैं या बंद रहते हैं.

क्या महीने के पांचवें शनिवार को बैंक खुलते हैं?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. जबकि पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं. इसलिए, 30 अगस्त 2025 को बैंक खुलेंगे.

सितंबर में कहां बंद रहेंगे बैंक?

तारीखराज्य/स्थानकारण
3 सितंबरझारखंडकर्मा पूजा
4 सितंबरकेरलओणम
5 सितंबरमहाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, केरल, झारखंड, जम्मूथिरुवोनम, ईद-ए-मिलाद
6 सितंबरसिक्किम, छत्तीसगढ़ईद-ए-मिलाद, इंद्रजात्रा
7 सितंबरसभी राज्यरविवार
12 सितंबरजम्मू और श्रीनगरईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार
13 सितंबरसभी राज्यदूसरा शनिवार
14 सितंबरसभी राज्यरविवार
21 सितंबरसभी राज्यरविवार
22 सितंबरराजस्थाननवरात्र स्थापना
23 सितंबरजम्मू और श्रीनगरमहाराजा हरि सिंह जयंती
27 सितंबरसभी राज्यचौथा शनिवार
28 सितंबरसभी राज्यरविवार
29 सितंबरत्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगालमहाषष्ठी/महासप्तमी, दुर्गा पूजा
30 सितंबरबिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, राजस्थान, पश्चिम बंगालमहाअष्टमी, दुर्गा पूजा
सोर्स- आरबीआई

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

बैंक की छुट्टियों के दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, यूपीआई, वॉलेट और एटीएम जैसी डिजिटल सेवाएं पहले की तरह काम करती रहेंगी. यानी कि आप छूट्टी के दिन भी पैसे ट्रांसफर, किसी भी तरह के बिल का पेमेंट या ऑनलाइन लेन-देन आराम से कर सकते हैं. हालांकि अगर आपको चेक जमा करना है, ड्राफ्ट बनवाना है, खाता खुलवाना है या कोई दूसरा शाखा-संबंधी काम है, तो इसे छुट्टियों से पहले ही निपटा लें.

इसे भी पढ़ें- GST सुधार पर विपक्षी राज्यों का हल्ला, 2 लाख करोड़ तक नुकसान का दावा; पांच साल मुआवजे की मांग