सिर्फ कमाई नहीं, अब मुफ्त में हेल्थ स्कैन भी! 10 रुपये वाला AI स्टॉक निवेशकों का फेवरेट; 3 महीने में 108% रिटर्न
कुछ कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को खास फायदे भी देती हैं? जैसे डिस्काउंट, ऑफर या एक्सक्लूसिव सर्विसेस. कई निवेशकों के लिए ये एक्स्ट्रा फायदे किसी बोनस से कम नहीं होते. कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को खास ऑफर देती हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को शानदार गिफ्ट दिया है.
Deep Diamond India: निवेश का मकसद आमतौर पर पैसा बढ़ाना, मुनाफा कमाना और डिविडेंड पाना होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को खास फायदे भी देती हैं? जैसे डिस्काउंट, ऑफर या एक्सक्लूसिव सर्विसेस. कई निवेशकों के लिए ये एक्स्ट्रा फायदे किसी बोनस से कम नहीं होते. कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को खास ऑफर देती हैं. ट्राइडेंट लिमिटेड ने सितंबर में अपने शेयरहोल्डर्स को 40 फीसदी का स्पेशल छूट कूपन दिया था, जिसे उनके ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता था. इसी कड़ी में एक ऐसा स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को शानदार लाभ दिया है. साथ ही इस 10 रुपये वाला स्टॉक 108 फीसदी चढ़ा है.
चर्चा में एक नया छोटा स्टॉक
अब एक कम जानापहचाना स्टॉक Deep Diamond India, जिसकी कीमत 10 रुपये से भी कम है. यह भी अपने शेयरहोल्डर्स को खास फायदा दे रहा है. कंपनी की वेबसाइट के हिसाब से यह खुद को एक फार्मास्यूटिकल कंपनी बताती है, जो नई दवाइयां और इलाज विकसित करती है. लेकिन यह कंपनी पहले सोने और हीरे के गहने बनाती थी और आज भी यह काम जारी है. दवाइयों और हेल्थ के क्षेत्र में आना इसका नया बिजनेस है.
कंपनी चर्चा में क्यों है?
Deep Diamond India ने घोषणा की है कि वह सभी रजिस्टर्ड शेयरहोल्डर्स को पहला हेल्थ स्कैन बिल्कुल मुफ्त देगी. यह ऐलान किया गया उनकी नई शुरुआत Deep Health India AI के लॉन्च पर. यह एक डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म है जिसमें सिर्फ 60 सेकंड के कैमरा फेस स्कैन से आपका हेल्थ डेटा निकाला जाता है. इसमें AI और कंप्यूटर विजन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल होता है.
इससे बिना किसी मशीन या लैब टेस्ट के हार्ट रेट, ब्रीदिंग रेट, ब्लड प्रेशर, स्ट्रेस लेवल और ऑक्सीजन सैचुरेशन जैसे पैरामीटर का पता चल सकता हैं. कंपनी का कहना है कि यह टेक्नोलॉजी एक ग्लोबल AI SDK पार्टनर के साथ मिलकर बनाई गई है, जिससे रिजल्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर की सटीकता जैसे मिलते हैं. यह प्लेटफॉर्म जनता के लिए 25 नवंबर 2025 को उपलब्ध होगा.
शेयर और रिटर्न
अब बात स्टॉक की. पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन से Deep Diamond India लगातार अपर सर्किट में है. पिछले 3 महीने में इसका रिटर्न 108.10 फीसदी है. पिछले 6 महीनों में इसका रिटर्न 94.55 फीसदी है. यानि यह स्टॉक हाल में एक मल्टीबैगर बन गया है. लेकिन इसके जोखिम भी बड़े हैं. किसी भी स्टॉक में सिर्फ फायदे या पर्क्स देखकर निवेश नहीं करना चाहिए.
इस कंपनी में दो बड़े जोखिम हैं. पहला हेल्थ/फार्मा बिजनेस नया है. कंपनी का इस क्षेत्र में कोई ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है. दुसरा यह माइक्रोकैप कंपनी है. ऐसे छोटे स्टॉक्स में जोखिम बड़े होते हैं क्योंकि उन पर रिसर्च कम होती है और वोलैटिलिटी ज्यादा होती है. इसलिए निवेश करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूरी है.
यह भी पढ़ें: ₹30 से कम के इस पेनी स्टॉक ने दिया है 50000% से ज्यादा रिटर्न, सोमवार को फिर दिख सकती है हलचल; ये है असली वजह
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.