₹30 से कम के इस पेनी स्टॉक ने दिया है 50000% से ज्यादा रिटर्न, सोमवार को फिर दिख सकती है हलचल; ये है असली वजह
पिछले 5 वर्षों में 50000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाला यह पेनी स्टॉक सोमवार को बाजार में खास ध्यान खींच सकता है. शुक्रवार के मजबूत Q2 FY26 रिजल्ट के बाद शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है. कंपनी के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 104 फीसीदी उछाल और रेवेन्यू में 54 फीसीदी बढ़त ने निवेशकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. इसने पिछले पांच वर्षों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Integrated Industries Ltd: निवेशकों की नजर अक्सर पेनी स्टॉक्स पर रहती है. ऐसे में पिछले 5 वर्षों में 50000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाला स्मॉल–कैप मल्टीबैगर इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को निवेशकों के रडार पर रहेगा. कंपनी ने शुक्रवार को तिमाही का मजबूत रिजल्ट जारी किया है, जिसके बाद शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है. मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ, दोगुना हुआ प्रॉफिट और तेजी से बढ़ता FMCG पोर्टफोलियो कंपनी को सोमवार की ट्रेडिंग में सुर्खियों में ला सकता है. तो चलिए जानते हैं कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है और फिलहाल शेयर की स्थिति क्या है.
Q2 FY26 में शानदार उछाल
कंपनी ने सितंबर तिमाही में अपने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 104 फीसीदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. Q2 FY26 में प्रॉफिट बढ़कर 29.99 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 14.7 करोड़ रुपये था. इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू भी 54 फीसदी उछलकर 286.46 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो Q2 FY25 में 186.61 करोड़ रुपये था. बढ़ते ऑर्डर्स, FMCG डिमांड और नए प्रोडक्ट पोर्टफोलियो ने कंपनी की ग्रोथ को और मजबूती दी है.
क्या करती है कंपनी
1995 में स्थापित इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट्स, बेकरी और बिस्किट सेगमेंट में काम करती है. FMCG सेक्टर में इसकी पकड़ लगातार मजबूत हो रही है. कंपनी का लक्ष्य अपनी क्षमता का विस्तार करना और अफ्रीका तथा मध्य पूर्व से बढ़ते अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर्स को पूरा करना है.
कैसा है शेयर का हाल
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को 4.97 फीसीदी की बढ़ोतरी के साथ रुपये 25.36 पर बंद हुआ है. पिछले तीन महीनों में इसका शेयर 18.78 फीसदी उछला है. बीते पांच वर्षों में मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए कंपनी का शेयर 56255.56 फीसदी बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 590 करोड़ रुपये है, जबकि इसका P/E रेशियो 7.53 है, जो इंडस्ट्री के P/E रेशियो 58.10 से काफी कम है. इसका फेस वैल्यू 1 रुपये है और ROE 24.55 फीसदी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ और डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories
Stocks To Watch: मंडे को बाजार में दिख सकती है बड़ी हलचल, इन 8 स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की खास नजर
53 साल पुरानी कंपनी मार्केट में साबित हुई ‘बाजीगर’, दिवालिया होने से बचते हुए दे दिया 2343% रिटर्न; ₹75 से कम है कीमत
Market Outlook 17 Nov: पांच दिन की रैली के बाद बुल्स के कंट्रोल में बाजार, निफ्टी का टारगेट 26200
