सब्सक्रिप्शन से पहले धराशायी हुआ इस IPO का GMP, लेकिन फिर भी मिल रहा लिस्टिंग गेन का संकेत; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका

Excelsoft Technologies IPO निवेशकों के बीच चर्चा में है क्योंकि सब्सक्रिप्शन से पहले इसके GMP में गिरावट आई है, लेकिन फिर भी लिस्टिंग गेन मिलने का अनुमान बना हुआ है. कुल 500 करोड़ रुपये के इस IPO में 19 नवंबर से निवेश का मौका मिलेगा, जबकि अलॉटमेंट 24 नवंबर और संभावित लिस्टिंग 26 नवंबर 2025 को हो सकती है. प्राइस बैंड 114–120 रुपये तय किया गया है.

एक्सेलसॉफ्ट आईपीओ Image Credit: ai generated

Excelsoft Technologies IPO: आईपीओ मार्केट में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है. इसी कड़ी में सबकी नजर अब 500 करोड़ रुपये के Excelsoft Technologies IPO पर टिकी हुई है. इस आईपीओ में जल्द ही निवेश करने का मौका मिलने वाला है. हालांकि सब्सक्रिप्शन से पहले आज इसके GMP में जोरदार गिरावट आई है, लेकिन फिर भी निवेशकों को लिस्टिंग गेन मिलने का संकेत मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं कि इस आईपीओ में कब से निवेश का मौका मिलेगा और फिलहाल इसके GMP का क्या हाल है.

Excelsoft Technologies IPO: कब मिलेगा निवेश का मौका

500 करोड़ रुपये के Excelsoft Technologies IPO में 180 करोड़ रुपये के 1.50 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर्स 320 करोड़ रुपये के 2.67 करोड़ शेयर बेचेंगे. इस आईपीओ में निवेश का मौका 19 नवंबर से मिलने वाला है, जबकि इसका सब्सक्रिप्शन 21 नवंबर को बंद होगा. इस आईपीओ का अलॉटमेंट 24 नवंबर को होने की उम्मीद है और इसकी संभावित लिस्टिंग 26 नवंबर 2025 को हो सकती है.

Excelsoft Technologies IPO: प्राइस बैंड

Excelsoft Technologies IPO का प्राइस बैंड 114–120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 125 शेयर शामिल हैं और रिटेल निवेशकों को इसमें दांव लगाने के लिए लगभग 15000 रुपये की जरूरत पड़ेगी. 31 मार्च 2025 तक कंपनी की कुल इनकम 248.80 करोड़ रुपये रही है, जबकि इस दौरान कर के बाद मुनाफा (PAT) 34.69 करोड़ रुपये रहा है.

Excelsoft Technologies IPO: कैसा है GMP का हाल

Excelsoft Technologies IPO के GMP में रविवार को गिरावट देखने को मिली. investorgain के अनुसार, आज इसका GMP 30 रुपये से गिरकर 20 रुपये पर पहुंच गया है. GMP के मुताबिक यह अपने प्राइस 120 रुपये के मुकाबले लगभग 140 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में लगभग 16.76 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर करीब 2500 रुपये का फायदा हो सकता है.

क्या करती है कंपनी

सन 2000 में स्थापित एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, एक ग्लोबल वर्टिकल सास (SaaS) कंपनी है जो लर्निंग और असेसमेंट मार्केट में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी एआई-पावर्ड एप्लिकेशन्स, टेस्ट और असेसमेंट प्लेटफॉर्म्स, ऑनलाइन प्रॉक्टरिंग सॉल्यूशन्स, लर्निंग एक्सपीरियन्स प्लेटफॉर्म्स, स्टूडेंट सक्सेस प्लेटफॉर्म्स, और डिजिटल ई-बुक प्लेटफॉर्म्स जैसी सर्विसेस प्रदान करती है. कंपनी का SARAS LMS, जिसमें EnablED LXP और OpenPage डिजिटल बुक्स शामिल हैं, शैक्षणिक संस्थानों और कॉरपोरेट्स को कस्टमाइज्ड लर्निंग सपोर्ट प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें: Market Outlook 17 Nov: पांच दिन की रैली के बाद बुल्स के कंट्रोल में बाजार, निफ्टी का टारगेट 26200

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.