Market Outlook 17 Nov: पांच दिन की रैली के बाद बुल्स के कंट्रोल में बाजार, निफ्टी का टारगेट 26200

भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने पिछले वीक 5 दिन की रैली के बाद 25,910 पर क्लोजिंग दी. शुक्रवार के इंट्रा डे आई और लो के बीच 200 अंक का फासला रहा, यह बताता है कि बेयरिश सेंटिमेंट को बुल्स ने पूरी तरह डोमिनेट किया है. बहरहाल, जानते हैं एक्सपर्ट सोमवार के लिए किन लेवल्स को अहम मान रहे हैं.

बाजार में आई बहार Image Credit: freepik

Nifty ने शुक्रवार को जबरदस्त रिकवरी दिखाई और 30 अंकों की तेजी के साथ 25,910 पर बंद हुआ. जबकि, ग्लोबल क्यूज के चलते 112 अंक की गिरावट के साथ गैप-डाउन ओपनिंग हुई थी, लेकिन 25,740 के दिन के निचले स्तर से लगभग 200 पॉइंट के तेज उछाल ने बाजार में बुल्स के दबदबे को दिखाया. शुक्रवार को आखिरी 30 मिनट में जिस तरह बुल्स ने डोमिनेट किया, उससे आगे के लिए भी मजबूत बुलिश सेंटिमेंट नजर आता है.

मजबूत बुल कैंडल का भरोसा

Bajaj Broking Research के मुताबिक Nifty ने वीकली चार्ट पर मजबूत बुल कैंडल बनाते हुए हाई-हाई और हाई-लो पैटर्न के साथ ट्रेंड कंटीन्यू किया है. 25,400–25,300 के की-सपोर्ट जोन से रिवर्सल बिल्कुल उम्मीद के मुताबिक रहा. अगर इंडेक्स 26,100 के ऊपर टिकता है, तो पिछले ऑल-टाइम हाई 26,277 की तरफ तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं, 26,100 के नीचे रहने पर 26,100–25,700 का कंसोलिडेशन रेंज बन सकता है. शॉर्ट-टर्म सपोर्ट 25,500–25,300 के बीच है, जहां 50-DEMA और ब्रेकआउट रीट्रेसमेंट का कॉन्फ्लुएंस बनता है.

बिहार से आई बहार

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि शुक्रवार को Nifty ने सेशन के अंत में “सरप्राइज रैली” दी, जिसे बिहार चुनाव जनादेश ने और मजबूती दी. इंडेक्स को आवरली चार्ट पर 50 DEMA के पास सपोर्ट मिला, जिसके बाद तेज रिकवरी आई. रूपक डे के मुताबिक आगे के लिए सेंटिमेंट मजबूत है और Nifty शॉर्ट टर्म में 26,200/26,350 की ओर बढ़ सकता है. फिलहाल, 26,000 के पास रेजिस्टेंस कायम है, लेकिन लेट-सेशन रिकवरी एक स्मार्ट अपसाइड मूव का संकेत देती है. वहीं, लोअर सपोर्ट 25,700पर है और इसके ऊपर इंडेक्स मजबूत बना रहेगा.

तेजी के नए सेटअप में आया बाजार

HDFC सिक्योरिटीज के नंदिश शाह ने बताया कि Nifty ने लगातार पांचवें दिन पॉजिटिव क्लोजिंग दी. शुक्रवार को दोपहर बाद बाजार में अचानक मोड़ आया और 25,740 के सपोर्ट से लगभग 200 अंकों की रिकवरी ने बुल्स की पकड़ मजबूत कर दी.
सेक्टरोल ब्रेकअप के लिहाज से देखें, तो PSU Banks, फार्मा और FMCG टॉप गेनर्स रहे, जबकि IT, Auto और Metal सेक्टर में प्रेशर दिखा. टेक्निकली Nifty ने 25,715–25,781 का गैप आंशिक रूप से भरा, जो अब एक अहम सपोर्ट जोन बन गया है. वहीं, इमीडिएट रेजिस्टेंस 26,100 और उसके बाद 26,277 है, जबकि 25,715–25,740 अब की-सपोर्ट बैंड है.

राइजिंग थ्री मेथड पैटर्न से नई तेजी का संकेत

HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के मुताबिक शुक्रवार को एक “long bull candle” बनी, जो 25,740 के आसपास नया हायर बॉटम कन्फर्म करती है. वीकली चार्ट पर ‘rising three method’ जैसा पैटर्न बन रहा है, जो आमतौर पर अपट्रेंड के कायम रहने और नई तेजी का संकेत देता है. शेट्टी के मुताबिक ट्रेंड पॉजिटिव है और अगले कुछ दिन में Nifty 26,200 से 26,300 की तरफ बढ़ सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ और डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें