₹419.50 करोड़ का ऑर्डर बुक, 204% का धांसू रिटर्न, अब इस डिफेंस कंपनी के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, शेयरों पर रखें नजर
Aimtron Electronics लिमिटेड के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. दरअसल कंपनी के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. इससे कंपनी की पकड़ डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में मजबूत होगी. अभी तक कंपनी के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Defence stock Aimtron Electronics: भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और डिफेंस सेक्टर में अपनी सर्विसेज देने वाली कंपनी Aimtron Electronics लिमिटेड ने एक बड़ा मील का पत्थर हासिल कर लिया है. इसने AS9100D सर्टिफिकेशन हासिल किया है. चूंकि ये एयरोस्पेस, एविएशन और डिफेंस इंडस्ट्रीज का ग्लोबल गोल्ड स्टैंडर्ड है. इस उपलब्धि के हासिल करते ही कंपनी का दबदबा डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक सेंग्मेंट में बढ़ेगा. इतना ही नहीं इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिल सकता है, इसलिए इस पर नजर बनाए रखें.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी में बताया कि Aimtron ने AS9100D सर्टिफिकेशन हासिल किया है. इसने कंपनी को चुनिंदा भारतीय ESDM कंपनियों में शीर्ष पर ला खड़ा किया है, जो हाई-रिलायबिलिटी मार्केट्स में दम दिखा सकती हैं. साथ ही, कंपनी ने एक नवरत्न डिफेंस PSU से कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम्स के लिए बड़े ऑर्डर्स और प्रमुख भारतीय UAV मैन्युफैक्चरर्स से कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल किए हैं.
मेक इन इंडिया को मिलेगा बूस्ट
AS9100D सर्टिफिकेशन के तुरंत बाद ही Aimtron ने एक प्रमुख Navratna डिफेंस PSU से कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम्स के लिए बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं. इसके साथ ही देश की जानी-मानी UAV (Unmanned Aerial Vehicle) मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से भी कंपनी को महत्वपूर्ण ऑर्डर मिले हैं. ये डील्स सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को मजबूत करने में मदद करेगी.
हाई-वैल्यू लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट्स का रास्ता साफ
इस सर्टिफिकेशन का रणनीतिक महत्व काफी बड़ा है. अब Aimtron को टॉप लेवल के OEMs और डिफेंस ऑर्गनाइज़ेशंस के साथ लंबी अवधि वाले और हाई प्रॉफिट मार्जिन वाले कॉन्ट्रैक्ट्स मिल सकते हैं. इससे कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी और कैश फ्लो में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है. बता दें AS9100D की मान्यता कंपनी को प्रोसेस कंट्रोल, ट्रेसेबिलिटी और रिस्क मैनेजमेंट में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स के मुताबिक तैयार करती है.
शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
Aimtron Electronics लिमिटेड के शेयरों की वर्तमान कीमत 733 रुपये है. इसके शेयर एक हफ्ते में 4 फीसदी चढ़ें हैं. सालभर में इसके शेयरों ने 66 फीसदी और 3 साल में 204 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: तेजी से कर्ज घटा रहीं ये मिडकैप कंपनियां, बन सकती हैं सोने का अंडा, Suzlon समेत ये 2 स्टॉक्स शामिल, रखें नजर
कंपनी क्या करती है?
Aimtron Electronics Limited हाई-क्वालिटी इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स के डिज़ाइन और निर्माण का काम करती है. कंपनी का पोर्टफोलियो PCBs से लेकर कंप्लीट इलेक्ट्रॉनिक असेंबली तक फैला हुआ है. कंपनी क्विक-टर्न प्रोटोटाइपिंग, हाई-वॉल्यूम PCB असेंबली और कस्टम डिजाइन सॉल्यूशंस में अपनी खास पहचान रखती है. Aimtron हेल्थकेयर, डिफेंस, ऑटोमोटिव, गेमिंग, एनर्जी और कमर्शियल सेगमेंट्स को सर्विस देती इसके फाइनेंशियल आंकड़ों पर नजर डालें तो इसकी ऑर्डर बुक (30 जून 2025 तक) ₹419.50 करोड़ दर्ज की गई, जबकि ROE: 25% और ROCE: 29% दर्ज की गई.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.