तेजी से कर्ज घटा रहीं ये मिडकैप कंपनियां, बन सकती हैं सोने का अंडा, Suzlon समेत ये 2 स्टॉक्स शामिल, रखें नजर
शेयर बाजार में मौजूद मिडकैप कंपनियां आजकल तेजी से ग्रो कर रही हैं. कुछ कंपनियां तेजी से अपना कर्ज घटा रही हैं. यही वजह है कि निवेशकों की नजरें इन स्टॉक्स पर टिकी हुई है. इन कंपनियाें की बैलेंसशीट मजबूत है. लॉन्ग टर्म में ये कंपनियां फायदे का सौदा साबित हो सकती हैं.

Mid Cap Stocks: शेयर बाजार में मिड-कैप कंपनियां इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं और इसका कारण है उनकी मजबूत बैलेंसशीट और कर्ज में भारी कटौती. पिछले तीन सालों में कई मिड-कैप कंपनियों ने अपने कर्ज को आधा कर लिया है. इससे निवेशकों का भरोसा ऐसी कंपनियों पर बढ़ा है. यही वजह है कि लॉन्ग टर्म के लिए ऐसी कंपनियां फायदे का सौदा साबित हो सकती हैं. इनमें पावर कंपनी से लेकर सोलर सेक्टर की दिग्गज कंपनी शामिल है. आज हम आपको ऐसे ही 3 चुनिंदा मिडकैप स्टॉक्स के बारे में बताएंगे. जिनकी बैलेंसशीट मजबूत है और कर्ज कम है.
Suzlon Energy
सोलर और विंड एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Suzlon Energy तेजी से अपना कर्ज घटा रही है. कंपनी ने अपने कर्ज को 6,465.22 करोड़ रुपये से घटाकर 323.17 करोड़ रुपये कर लिया है. 1995 में स्थापित Suzlon Energy विंड टर्बाइन जनरेटर (WTGs) और उनके जरूरी पार्ट्स जैसे ब्लेड, टावर और फाउंडेशन बनाती है. इसकी सहायक कंपनी SE Forge पावर जनरेशन, ऑयल एंड गैस, और एयरोस्पेस जैसे सेक्टर्स के लिए कास्टिंग और फोर्जिंग सप्लाई करती है.
शेयरों का प्रदर्शन
Suzlon की मार्केट कैप 73,825 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 54.71 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक साल में भले ही इसके शेयर ने 27% का नेगेटिव रिटर्न दिया हो, लेकिन लॉन्ग टर्म में इसने धांसू मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. तीन साल में इसने 681 फीसदी और 5 साल में 1975 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब कंपनी की ओर से कर्ज में की गई इतनी बड़ी कटौती इसे लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए आकर्षक बनाती है.
GE Vernova T&D India
GE Vernova T&D India, जिसे पहले GE T&D India के नाम से जाना जाता था, यह पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है. यह कंपनी पावर ट्रांसफॉर्मर, सर्किट ब्रेकर, गैस-इंसुलेटेड स्विचगियर और सबस्टेशन ऑटोमेशन उपकरण बनाती है. यह टर्नकी सबस्टेशन प्रोजेक्ट्स और हाई-वोल्टेज डायरेक्ट करंट (HVDC) सिस्टम भी मुहैया करती है. ये मिडकैप कंपनी भी कर्ज को तेजी से घटा रही है. तीन साल पहले इसका कर्ज 225.91 करोड़ रुपये था, जो अब घटकर महज 34.56 करोड़ रुपये रह गया है.
शेयरों का प्रदर्शन
GE Vernova T&D India का मार्केट कैप 77,121 करोड़ रुपये है और इसका शेयर अभी 3,012 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले छह महीनों में इसके शेयर ने 119%, 3 साल में 2211 फीसदी और 5 साल में 3321 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. ऐसे में यह कंपनी निवेशकों के लिए किसी चमकते सितारे से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें: Tata Capital IPO: आज होगी मार्केट में एंट्री, लिस्टिंग से पहले ही जीरो हुआ GMP, क्या हो पाएगी कमाई या फंसेगा पैसा
KPR Mill
2003 में शुरू हुई KPR Mill एक डायवर्सिफाइड टेक्सटाइल कंपनी है, जो यार्न, निटेड फैब्रिक, रेडीमेड गारमेंट्स और विंड पावर प्रोडक्शन का काम करती है. यह कॉटन, ऑर्गेनिक कॉटन और ब्लेंडेड यार्न के साथ-साथ कैजुअल, स्पोर्ट्सवेयर, स्लीपवेयर और वर्कवेयर जैसे कपड़ों का उत्पादन करती है. इसका कर्ज तीन साल पहले 1,185.30 करोड़ रुपये था, जो अब घटकर 465.96 करोड़ रुपये रह गया है.
शेयरों का प्रदर्शन
कंपनी का मार्केट कैप 34,334 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 1,004 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक साल में इसके शेयरों ने 5% का मामूली रिटर्न दिया है, मगर 5 साल में इसने 658 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

लिथियम बैटरी पर चीन ने बढ़ाई टेंशन, एक्सपोर्ट पर कंट्रोल, इन दो बैटरी स्टॉक पर असर; देखें लिस्ट

बमुश्किल पैसा बचा पाए TATA Capital IPO के निवेशक, 1.23% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर, चकनाचूर हुए सपने

मजबूत सपोर्ट पर खड़े ये 3 स्टॉक, आ सकता है रिवर्सल! भारी डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर
