हर शेयर पर ₹165 का डिविडेंड! कोविड वैक्सीन बनाने वाली Pfizer ने निवेशकों को दिया शानदार तोहफा
कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाली मशहूर फार्मा कंपनी Pfizer Limited ने अपने निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने 165 रुपये प्रति शेयर का भारी-भरकम डिविडेंड घोषित किया है, जिसमें एक फाइनल डिविडेंड के साथ-साथ दो स्पेशल डिविडेंड भी शामिल हैं.
Pfizer Share Price: एक ऐसा शेयर जो डिविडेंड की खबर को लेकर काफी चर्चा में है. दरअसल, कोविड-19 वैक्सीन बनाने के लिए मशहूर फार्मा कंपनी Pfizer Limited ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देते हुए 165 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने सोमवार को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजों के साथ इस जबरदस्त डिविडेंड की घोषणा की, जिसमें एक फाइनल डिविडेंड और दो स्पेशल डिविडेंड शामिल हैं.
75वीं सालगिरह पर खास डिविडेंड
Pfizer ने यह डिविडेंड भारत में अपने 75 साल पूरे होने की खुशी में और लीज पर ली गई ज़मीन व इमारत की ट्रांसफर से हुई कमाई को बांटने के लिए घोषित किया है. कंपनी ने कहा कि इस मौके को खास बनाते हुए दो स्पेशल डिविडेंड और एक फाइनल डिविडेंड दिया जा रहा है.
डिविडेंड के बारे में
कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू पर 100 रुपये का स्पेशल डिविडेंड, 30 रुपये का दूसरा स्पेशल डिविडेंड के साथ ही 35 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रही है. मतलब कंपनी ने 165 रुपये प्रति शेयर का भारी-भरकम डिविडेंड घोषित किया है.
रिकॉर्ड डेट क्या है?
Pfizer ने बताया कि इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 9 जुलाई 2025 तय की गई है. यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास Pfizer के शेयर होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने यह भी कहा है कि अगर आगामी एजीएम में यह डिविडेंड मंजूर होता है, तो इसका भुगतान 25 जुलाई 2025 या उसके बाद किया जाएगा.
तिमाही नतीजों में भी शानदार प्रदर्शन
- जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही में Pfizer ने अपनी कमाई और मुनाफे में अच्छी बढ़त दर्ज की है:
- नेट प्रॉफिट: 330.94 करोड़ रुपये जो पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है.
- रेवेन्यू: 591.91 करोड़ रुपये जो पिछले साल 546.63 करोड़ रुपये था.
Pfizer के शेयरों का हाल
20 मई को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 4,468 रुपये था. ये शेयर अपने एक साल के हाई से 30 फीसदी गिर चुका है.
- पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 5 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते एक महीने में शेयर ने 7.3 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- हालांकि एक साल की अवधि में इसने 0.71 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.