शानदार नतीजे के बावजूद डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर हुए धड़ाम, 7% की आई गिरावट
dixon technologies के शेयरों में 21 मई को बड़ी गिरावट देखने को मिली. कंपनी की ओर से चौथी तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए जाने के बावजूद शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को इसके शेयर इंट्रा डे में 7 फीसदी तक लुढ़क गए, तो किस वजह से लुढ़के शेयर और क्या है आगे की संभावना, जानें पूरी डिटेल.
Dixon Technologies share price: डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने मार्च 2025 तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा. कंपनी का रेवेन्यू दोगुना हो गया, जबकि PAT और EBITDA में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. मगर कंपनी का बेहतर परफॉर्मेंस निवेशकों को नहीं रिझा पाया. नतीजतन 21 मई को डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. इंट्रा-डे ट्रेड में इसके शेयर 7.4% तक टूटकर 15,337.15 रुपये के निचले स्तर पर आ गए.
कमाई में मचाया धमाल
डिक्सन ने इस तिमाही में कमाल का प्रदर्शन किया है. डिक्सन टेक्नोलॉजीज का कंसॉलिडेटेड मुनाफा (PAT) पिछले साल की तुलना में 379% बढ़कर 465 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 97 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू भी दोगुना से ज्यादा होकर 10,304 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, यानी 120% का उछाल दर्ज किया गया. वहीं ऑपरेशनल परफॉर्मेंस भी शानदार रहा. इसका EBITDA 128% बढ़कर 454 करोड़ रुपये रहा. FY25 में कंपनी का मुनाफा 229% बढ़कर 1,233 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 119% उछलकर 38,880 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
क्यों टूटे शेयर?
डिक्सन टेक्नोलॉजीज के धमाकेदार नतीजों के बाद भी शेयरों में गिरावट ने सबको हैरान कर दिया. जानकारों के मुताबिक मार्केट में हाल की अस्थिरता इसका एक कारण हो सकती है, लेकिन ब्रोकरेज हाउसेज अभी भी डिक्सन की ग्रोथ पर उम्मीद लगाए हुए हैं. उनके मुताबिक कंपनी के सभी सेगमेंट्स में जबरदस्त रफ्तार देखने को मिल रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में कंपनी की ग्रोथ में और इजाफा होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: भारत के ‘परशुराम’ को मिलेंगे बाहुबली दोस्त, तैयार हो रहा है 112 टैंकर का समुद्री बेड़ा, जानें क्या है प्लान
डिविडेंड भी देगी कंपनी
रिजल्ट के दौरान डिक्सन ने कमाई का बयोरा देने के साथ कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का भी फैसला किया है. कंपनी 8 रुपये प्रति शेयर (2 रुपये के फेस वैल्यू पर 400%) फाइनल डिविडेंड देगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.