डिविडेंड में सबकी बाप निकली ये 2 कंपनियां, डॉली खन्‍ना की हैं फेवरेट, क्‍या 2026 में बनेंगी कैश मशीन

दिग्‍गज निवेशक डॉली खन्‍ना जब भी अपने पोर्टफोलियो में कोई स्‍टॉक शामिल करती हैं, तो वो नजरों में रहते हैं. माना जाता है कि कंपनी की ग्रोथ और भविष्‍य की संभावनाओं को देखते हुए ही दिग्‍ग्‍ज निवेशक ने इसे अपनी लिस्‍ट में जगह दी है. ऐसे में आज हम आपको उनके 2 ऐसे फेवरेट स्‍टॉक्‍स के बारे में बताएंगे, जो डिविडेंड देने में आगे हैं.

Dolly Khanna Portfolio Image Credit: money9 live

देश की दिग्‍गज इन्वेस्टर और “क्वीन ऑफ स्मॉल कैप्स” कहलाने वाली डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो पर अक्‍सर छोटे निवेशकों की नजर रहती है. क्‍योंकि दिग्‍गज निवेशक लंबी अवधि, कंपनी के फंडामेंटल्‍स और ग्रोथ की रफ्तार को देखते हुए इन्‍हें अपनी लिस्‍ट में शामिल करते हैं. यही वजह है कि इन स्‍टॉक्‍स में हुई हलचल सबका ध्‍यान खींचते हैं. आज हम आपको डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो में शामिल ऐसे ही 2 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताएंगे, जो अभी अंडरवैल्‍यूड हैं, लेकिन डिविडेंड देने के मामले में कंपनी सबसे आगे है. साथ ही इसका फाइनेंशियल बेस भी दमदार है. इनमें ग्रोथ की काफी संभावनाए है.

GHCL Ltd.

GHCL Limited यानी गुजरात हेवी केमिकल्स लिमिटेड एक डायवर्सिफाइड कंपनी है, जो मुख्य रूप से केमिकल्स और टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में काम करती है. यह सोडा ऐश, बेकिंग सोडा और विभिन्न प्रकार के धागे भी बनाती है. इसके क्‍लाइंट्स में HUL, P&G, Borosil Renewable जैसे बड़े नाम शामिल है. यह सोडा ऐश का भारत में दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है. इसका भारत में 26% से ज्यादा मार्केट शेयर है.

दिग्‍गज निवेशक की कितनी हिस्‍सेदारी?

डॉली खन्ना ने मार्च 2025 तिमाही में कंपनी में 1% हिस्सेदारी खरीदी, जिसकी वैल्यू करीब ₹61.5 करोड़ थी. वहीं सितंबर 2025 तिमाही तक उनकी हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.2% हो गई, जिसकी वैल्यू ₹67.3 करोड़ पहुंच गई.

डिविडेंड देने में आगे

कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2% है, जो इसी इंडस्ट्री की दूसरी कंपनियों के मुकाबले काफी ज्‍यादा है. इसके अलावा, कंपनी ने पिछले पांच साल में अपना कर्ज ₹1,250 करोड़ से घटाकर करीब ₹96 करोड़ कर दिया है. कंपनी का PE सिर्फ 9x है, जबकि इंडस्ट्री मीडियन 22x है. वहीं ROCE 24% है, जो इंडस्ट्री के 9% से कहीं बेहतर है.

शेयरों का प्रदर्शन

GHCL Ltd. के शेयर की वर्तमान कीमत 575.20 रुपये है. इसने एक साल में भले ही 19 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया हो, लेकिन 5 साल में 198 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप ₹5,297 करोड़ है.

वित्तीय सेहत

SPIC

साउदर्न पेट्रोकेमिकल्‍स इंडस्‍ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड (SPIC) की स्थापना 1993 में हुई थी. यह कंपनी यूरिया और नाइट्रोजन आधारित उर्वरकों के कारोबार में सक्रिय है. ये फर्टिलाइजर, पेस्टिसाइड्स, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स, ऑर्गेनिक न्यूट्रिएंट्स बनाती है.

दिग्‍गज निवेशक की कितनी हिस्‍सेदारी?

डॉली खन्ना ने जून 2025 तिमाही में इसमें 1.7% हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसकी वैल्यू ₹32 करोड़ थी. वहीं सितंबर 2025 तक यह हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 3% हो गई, जिसकी वैल्यू ₹45.5 करोड़ है. दिग्‍गज निवेशक की इसमें अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाने को कंपनी के ग्रोथ की रफ्तार से जोड़कर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 1 रुपये से कम के छुटकू स्‍टॉक में लगी अपर सर्किट की झड़ी, कंपनी बांटेगी 5:11 बोनस शेयर, आज निवेश का आखिरी चांस

कितना दिया डिविडेंड?

कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.42% है, जो इंडस्ट्री की दूसरी कंपनियों के मुकाबले सबसे ऊंचे स्तरों में से एक है. वहीं, इंडस्ट्री का डिविडेंड यील्ड पैमाना सिर्फ 0.1% है. पिछले 12 महीनों में साउदर्न पेट्रोकेमिकल्स ने ₹2 प्रति शेयर का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है.

शेयरों का प्रदर्शन

Southern Petrochem के शेयरों की वर्तमान कीमत 82.30 रुपये है. इसके शेयरों ने एक साल में 7 फीसदी तो 5 साल में 250 फीसदी का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी की मार्केट कैप ₹1,664 करोड़ है.

वित्तीय प्रदर्शन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

नए साल पर छुट्टियां मनाने वाले कराएंगे कमाई, फोकस में रहेगा होटल सेक्टर; स्‍टॉक्‍स भारी डिस्‍काउंट पर कर रहे ट्रेड!

Meesho के फाउंडर Vidit Aatrey बने अरबपति, लिस्टिंग के साथ ही बिलियनेयर क्लब में एंट्री; 74% चढ़ा शेयर

लगातार रिकॉर्ड लो बना रहा रुपया, किया 91 पार, एक साल में 7% से ज्यादा टूटा, आखिर किसकी लगी नजर

हाई से 50% टूटे शेयर, फिर भी Mukul Agrawal का भरोसा बरकरार, इन 3 स्टॉक्स पर लगाया है दांव, एक में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी

ब्लडबाथ: ₹7500 से गिरकर 3800 पर आया स्टॉक म्यूचुअल फंड ने भी कर दी चोट! बेचे ₹500 करोड़ के शेयर

10 टुकड़ों में बंटेगा स्‍टॉक, बोनस शेयर का भी धमाका, लगा अपर सर्किट, 3 महीने में 121% तो 5 साल में दिया 3427% रिटर्न