Donald Trump | Share market | बाजार पर गिरेगी ट्रंप की आफत !
अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump जब अमेरिकी शेयर बाजार और 401(k) रिटायरमेंट प्लान की बढ़त की तारीफ़ करते हैं, तो इसका असर सिर्फ़ बड़े निवेशकों तक सीमित नहीं रहता. 401(k) दरअसल एक रिटायरमेंट योजना है, जिसमें आम अमेरिकी कर्मचारी अपनी कमाई का हिस्सा शेयर बाज़ार में निवेश करते हैं. बाज़ार ऊपर जाता है तो रिटायरमेंट फंड बढ़ता है, लेकिन गिरावट आने पर सीधा नुकसान आम लोगों को झेलना पड़ता है. आज कई संकेत बता रहे हैं कि बाज़ार महंगा और जोखिम भरा हो सकता है. ऊंचा CAPE रेशियो, बफेट इंडिकेटर का बढ़ना, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा निवेश का बुलबुला, अमेरिका का बढ़ता बजट घाटा और चीन या वेनेजुएला जैसे देशों से जुड़े वैश्विक घटनाक्रम किसी भी समय बड़ी गिरावट की वजह बन सकते हैं. सवाल यही है कि क्या मौजूदा शेयर बाज़ार ज़रूरत से ज़्यादा फुलाया हुआ है और क्या इसका असर पूरी दुनिया के निवेशकों पर पड़ सकता है. यह वीडियो इन्हीं खतरों को आसान भाषा में समझाता है.
More Videos
Companynama: Suzlon में हुआ खेल, एक झटके में ₹90 पार जाएगा शेयर?
Nifty Outlook 2026: Anshul Jain ने बता दिया 2026 में बाजार के लिए सबसे अहम ट्रिगर
Emkay Research: AGR dues पर सरकार की राहत का ये है सच, शेयरों पर बड़ी भविष्यवाणी!




