
बाजार में लौटे FIIs, बड़ी तेजी की तैयारी?
FIIs की वापसी के बीच बाजार में फिर से हरियाली छा गई है. सोमवार को लगातार छठे दिन बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सोमवार शाम को ही सेबी ने एफपीआई को खुशखबरी दी है जिससे बाजार में आगे भी तेजी के रास्ते खुल गए हैं। पिछले 6 महीनों से FIIs लगातार बिकवाली कर रहे थे लेकिन अब वो नेट बायर्स बन गए हैं.
आंकड़ों के अनुसार FII ने 24 मार्च को लगातार तीसरे सत्र में खरीदारी जारी रखी और 3,055.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 98.54 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. आज के कारोबार में भारतीय शेयर बाजारों में लगातार छठे सत्र में तेजी रही, बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में जोरदार बढ़त दर्ज की गई.
लंबे समय तक गिरावट के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आना इस बढ़त के प्रमुख कारणों में से एक था. इसके अलावा विदेशी निवेशकों की बिक्री में धीरे-धीरे कमी आने और ट्रंप टैरिफ को लेकर चिंताओं में कमी आने से मार्केट सेंटीमेंट और बेहतर हुआ है.
More Videos

अगले हफ्ते ये खबरें करेंगी बड़ा खेल! Ola Electric, Bajaj Finance, Reliance, Asian Paints, Oracle, Infosys पर क्या हैं अपडेट?

Stock Market | NSE | BSE | Market Outlook | क्या अगले हफ्ते भी बनी रहेगी बाजार में तेजी?

Infosys, RIL, Tata Group, Adani, JP Power, Swiggy, YES Bank, BSE, JBM Auto में बड़ी हलचल| Companynama
