F&O: 25,913 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली कंपनी के शेयरों में आज नहीं होगी ट्रेडिंग, NSE ने किया बैन

NSE ने आज फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट से Deepak Nitrite को बैन कर दिया है. मतलब आज इसमें F&O सेगमेंट में कारोबार कर नहीं होगा. इस स्टॉक्स के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स में नई पोजिशन खोलने की अनुमति नहीं है. आइए इस पर NSE का गाइड लाइन जानते हैं.

F&O ban list today. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

F&O ban list today: शेयर बाजार में 17 फरवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सिर्फ एक स्टॉक Deepak Nitrite को फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है. यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि इन स्टॉक्स ने मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) का 95 फीसदी से अधिक उपयोग कर लिया है. हालांकि, इन स्टॉक्स में कैश मार्केट में ट्रेडिंग जारी रहेगी. इस कंपनी का मार्केट कैप 17 फरवरी तक 25,913 करोड़ रुपये है.

इन वजहों से किया गया बैन

NSE के अनुसार, इन स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स ने 95 फीसदी से अधिक मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का उपयोग कर लिया है. जिस वजह से इन सिक्योरिटीज को बैन अवधि में रखा गया है. बैन के दौरान, इन स्टॉक्स के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स में नई पोजिशन खोलने की अनुमति नहीं है.

NSE का गाइडलाइन

कैसा रहा था शुक्रवार का बाजार?

सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 636.95 अंक या 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 75,502.02 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 245.45 अंक या 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 22,785.95 पर बंद हुआ था. करीब 438 शेयरों में तेजी, 3077 शेयरों में गिरावट और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इस दौरान निफ्टी में 0.95 फीसदी के साथ BRITANNIA टॉप गेनर स्टॉक रहा था. वहीं, 4.63 फीसदी गिरावट के साथ अडानी पोर्ट टॉप लूजर स्टॉक रहा था. इसके अलावा सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 3.40 फीसदी की गिरावट निफ्टी मीडिया में आई था. इसके अलावा सबसे कम 0.1 फीसदी गिरावट निफ्ट आईटी में रही थी. जबकि, फार्मा, बैंक, फाइनेंशियल सेक्टर के इंडेक्स 2 फीसदी तक टूटकर बंद हुए थे.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.

Latest Stories

इस PSU डिफेंस कंपनी में दिखेगी 15% तेजी, 52वीक हाई की ओर बढ़ेगा भाव; SBI Securities ने दी खरीदने की सलाह

अडानी ग्रुप की ये कंपनी करेगी ₹4,081 करोड़ निवेश, केदारनाथ धाम में रोपवे बनाने के लिए मिला LoA, स्टॉक पर रखें नजर

US बदलेगा ये कानून और पलटेगी 3 फार्मा स्टॉक की किस्मत, बरसेगा तगड़ा मुनाफा; 80 देशों तक है कंपनियों का बिजनेस

मॉरीशस की कंपनी के साथ हुई डील और उछल गया ये पावर स्टॉक, 5 साल में 6200% से ज्यादा का रिटर्न

रियल एस्टेट स्टॉक्स में इन वजहों से आई तेजी, Nuvama ने कहा- DLF, Prestige में मिलेगा बंपर कमाई का मौका!

रेलवे से मिला ₹1.76 करोड़ का ऑर्डर और 6% तक चढ़ें कंपनी के शेयर, क्लाइंट से लेकर रिटर्न- सब दमदार; देखें डिटेल