F&O सेगमेंट में Angel One, Bandhan Bank समेत इन शेयरों में नहीं होगा कारोबार, NSE ने लगाया बैन

आज के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 9 स्टॉक्स पर फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है. हालांकि, इन स्टॉक्स में कैश मार्केट के माध्यम से ट्रेडिंग जारी रहेगी. आइए इन स्टॉक्स को जानते हैं.

F&O ban list today Image Credit: TV9 Bharatvarsh

F&O ban list today: शेयर बाजार में 17 जनवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 9 स्टॉक्स पर फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है. यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि इन स्टॉक्स ने मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) का 95 फीसदी से अधिक उपयोग कर लिया है. हालांकि, इन स्टॉक्स में कैश मार्केट के माध्यम से ट्रेडिंग जारी रहेगी.

F&O ban लिस्ट में शामिल स्टॉक्स

बैन का कारण

NSE के अनुसार, इन स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स ने 95% से अधिक मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का उपयोग कर लिया है. इसके चलते इन सिक्योरिटीज को बैन अवधि में रखा गया है. बैन के दौरान, इन स्टॉक्स के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स में नई पोजिशन खोलने की अनुमति नहीं है.

NSE का दिशा-निर्देश

हालांकि, बैन पीरियड के दौरान ये स्टॉक्स कैश मार्केट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- 2,997 इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर डील के बाद, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, EV सेक्टर के लिए पॉजिटिव साइन!

क्या है F&O बैन का असर?

जब किसी स्टॉक को F&O बैन लिस्ट में डाला जाता है, तो उस पर निवेशकों को अपनी ट्रेडिंग रणनीति में बदलाव करना पड़ता है. इस दौरान केवल मौजूदा पोजिशन को कम करने के लिए ही ट्रेडिंग की जा सकती है, जिससे बाजार में स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलती है.

कैसा रहा था कल का बाजार?

गुरुवार 16 जनवरी को सेंसेक्स 77,042.82 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 318.74 अंक के उछाल के साथ 0.42 फीसदी की तेजी आई थी. वहीं निफ्टी 98.60 अंक उछलकर 0.42% की तेजी के साथ 23,311.80 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से HDFC life 7.99 फीसदी उछाल के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, 2.51 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेंट टॉप लूजर रहा था. सेंसेक्स में शामिल 30 स्टॉक्स में से 20 हरे निशान में बंद होते दिखे थे.

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.

Latest Stories

लगातार रिकॉर्ड लो बना रहा रुपया, किया 91 पार, एक साल में 7% से ज्यादा टूटा, आखिर किसकी लगी नजर

हाई से 50% टूटे शेयर, फिर भी Mukul Agrawal का भरोसा बरकरार, इन 3 स्टॉक्स पर लगाया है दांव, एक में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी

ब्लडबाथ: ₹7500 से गिरकर 3800 पर आया स्टॉक म्यूचुअल फंड ने भी कर दी चोट! बेचे ₹500 करोड़ के शेयर

10 टुकड़ों में बंटेगा स्‍टॉक, बोनस शेयर का भी धमाका, लगा अपर सर्किट, 3 महीने में 121% तो 5 साल में दिया 3427% रिटर्न

Gold Rate Today: सोने-चांदी की तेजी पर ब्रेक, गोल्‍ड ₹656 तो चांदी 3300 रुपये से ज्‍यादा हुई सस्‍ती, गिरावट की ये है वजह

बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा गिरा, सभी सेक्टोरल इंडेक्स दबाव में; रुपया फिर नए रिकॉर्ड लो पर