मझगांव डॉक से लेकर भारत डायनेमिक्स तक… ये 76 कंपनियां सितंबर में देने वाली हैं डिविडेंड, चेक करें पूरी लिस्ट

सितंबर 2025 में कुछ डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयर डिविडेंड के लिए एक्स-डिविडेंड तारीख पर ट्रेड करेंगे. इसका मतलब है कि इन कंपनियों के शेयरधारकों को डिविडेंड मिलेगा. इसके अलावा, कुछ कंपनियां बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट जैसे अन्य कॉर्पोरेट एक्शन भी ले रही हैं. आइए विस्तार से इन पर नजर डालते है. एक्स-डिविडेंड तारीख वह दिन होता है जब शेयर की कीमत में डिविडेंड की राशि को घटा दिया जाता है. इस दिन के बाद अगर कोई शेयर खरीदता है, तो उसे डिविडेंड नहीं मिलेगा.

डिविडेंड Image Credit: FreePik

Dividend Stocks: सितंबर 2025 में कुछ डिफेंस सेक्टर की कंपनियां जैसे अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, कोचिन शिपयार्ड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और भारत डायनामिक्स के शेयर डिविडेंड के लिए एक्स-डिविडेंड तारीख पर ट्रेड करेंगे. इसका मतलब है कि इन कंपनियों के शेयरधारकों को डिविडेंड मिलेगा. इसके अलावा, कुछ कंपनियां बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट जैसे अन्य कॉर्पोरेट एक्शन भी ले रही हैं. आइए विस्तार से इन पर नजर डालते है.

एक्स-डिविडेंड तारीख क्या होती है?

एक्स-डिविडेंड तारीख वह दिन होता है जब शेयर की कीमत में डिविडेंड की राशि को घटा दिया जाता है. इस दिन के बाद अगर कोई शेयर खरीदता है, तो उसे डिविडेंड नहीं मिलेगा. डिविडेंड उन शेयरधारकों को मिलता है, जिनके नाम कंपनी की रिकॉर्ड तारीख तक शेयरधारकों की लिस्ट में होते हैं.

बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट क्या होता है?

बोनस शेयर वह अतिरिक्त शेयर होते हैं जो कंपनी अपने शेयरधारकों को मुफ्त में देती है. यह डिविडेंड की जगह शेयर देने का तरीका है. उदाहरण के लिए, अगर कोई कंपनी 1:1 बोनस देती है, तो हर शेयर के बदले एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा. वहीं स्टॉक स्प्लिट में कंपनी अपने शेयर की कीमत को कम करने के लिए शेयरों की संख्या बढ़ाती है. इससे कंपनी का कुल वैल्यू नहीं बदलता, लेकिन शेयरों की संख्या बढ़ जाती है. उदाहरण के लिए 2:1 स्प्लिट में एक शेयर दो शेयरों में बदल जाता है.

डिविडेंड देने वाली कंपनियां

कंपनी का नामएक्स-डिविडेंड तारीखडिविडेंड (प्रति शेयर)
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड8 सितंबर 2025 (सोमवार)₹0.25
कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड12 सितंबर 2025 (शुक्रवार)₹2.25
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (जीआरएसई)12 सितंबर 2025 (शुक्रवार)₹4.90
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड19 सितंबर 2025 (शुक्रवार)₹2.71
भारत डायनामिक्स लिमिटेड19 सितंबर 2025 (शुक्रवार)₹0.65

अगले हफ्ते डिविडेंड देने वाली कुछ और कंपनियां

अकनिट इंडस्ट्रीज, एयरोफ्लेक्स एंटरप्राइजेज, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, बेला कासा फैशन एंड रिटेल, भगवती ऑटोकास्ट, बीरला कॉर्पोरेशन, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज, बीएलएस ई-सर्विसेज, दिलीप बिल्डकॉन, दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स, फिल्ट्रा कंसल्टेंट्स एंड इंजीनियर्स, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हल्दिन ग्लास, एचएफसीएल, हिंदुस्तान हार्डी, हिसार मेटल इंडस्ट्रीज, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग, इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, जश इंजीनियरिंग, केडीडीएल, लेहर फुटवेयर्स, मनकसिया एल्युमिनियम कंपनी, मनकसिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज, मनाली पेट्रोकेमिकल्स, मंगल कंप्यूसॉल्यूशन, आरबीएल बैंक, रिको ऑटो इंडस्ट्रीज, आर एम ड्रिप एंड स्प्रिंकलर्स सिस्टम्स, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स, ताज जीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, तेगा इंडस्ट्रीज, तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स, और तितागढ़ रेल सिस्टम्स

एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स, कैंपस एक्टिववेयर, फोर्स मोटर्स, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, इंडोबेल इंसुलेशन्स, किटेक्स गारमेंट्स, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग, पीएनबी गिल्ट्स, सैंडुर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स, और सिग्मा सॉल्व। 11 सितंबर 2025 (गुरुवार) को डिविडेंड देने वाली कंपनियां हैं: सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स, कैप्री ग्लोबल कैपिटल, डाटामेटिक्स ग्लोबल सर्विसेज, गोलकुंडा डायमंड्स एंड ज्वैलरी, गुलशन पॉलियोल्स, इन्वेस्टमेंट एंड प्रेसिजन कास्टिंग्स, इरकॉन इंटरनेशनल, लक्ष्मी इंजीनियरिंग एंड वेयरहाउसिंग, निरलॉन, पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स, सोमानी सेरामिक्स, सिलिकॉन रेंटल सॉल्यूशन्स, सुब्रोस, तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स, टीवी टुडे नेटवर्क, और वलियंट कम्युनिकेशन्स

एबीसी इंडिया, अद्वैत एनर्जी ट्रांजिशन्स, एमाइन्स एंड प्लास्टिकाइजर्स, आर्टिफैक्ट प्रोजेक्ट्स, बसंत एग्रो टेक इंडिया, मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज, भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स, भारत रसायन, बीरला प्रेसिजन टेक्नोलॉजीज, कैपलिन पॉइंट लैबोरेट्रीज, सिन्ड्रेला होटल्स, कोचिन शिपयार्ड, सीएसएल फाइनेंस, धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स, ड्यूट्रॉन पॉलिमर्स, एम्बी इंडस्ट्रीज, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, फाइनोटेक्स केमिकल, गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, हल्दर वेंचर, एचबीएल इंजीनियरिंग, आईएलएंडएफएस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स, जेगसनपाल फार्मास्यूटिकल्स, जयसिंथ ऑर्गोकेम, जेटीएल इंडस्ट्रीज, कजरिया सेरामिक्स, कांची कारपूरम, किरण व्यापार, के.पी. एनर्जी, केपी ग्रीन इंजीनियरिंग, केपीआई ग्रीन एनर्जी, क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स, क्रिप्टन इंडस्ट्रीज, केएसई, कृष्णवीर फोर्ज, लिंकन फार्मास्यूटिकल्स, ममता मशीनरी, मनबा फाइनेंस, मस्तेक, मैगेलैनिक क्लाउड, एमपीआईएल कॉर्पोरेशन, नेशनल फिटिंग्स, नॉर्दर्न स्पिरिट्स, पंचमहल स्टील, पॉलिमेक्प्लास्ट मशीन्स, पिरामिड टेक्नोप्लास्ट, रिलायबल डेटा सर्विसेज, रेमसन्स इंडस्ट्रीज, रेस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज, री मॅग्नेसिटा इंडिया, आरजे शाह एंड कंपनी, रुशिल डेकॉर, संधार टेक्नोलॉजीज, संगम इंडिया, सूरतवाला बिजनेस ग्रुप, वेंचुरा गारंटी, स्पेंटा इंटरनेशनल, सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी, सुपरशक्ति मेटलिक्स, सूर्यांबा स्पिनिंग मिल्स, सिस्टेमेटिक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज, तलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, तत्व चिंतन फार्मा केम, टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी, टेक्समाको इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड होल्डिंग्स, उत्तम शुगर मिल्स, वडिलाल इंडस्ट्रीज, वीएलएस फाइनेंस, और जोडियाक एनर्जी

बोनस शेयर देने वाली कंपनियां

कंपनी का नामएक्स-बोनस तारीखबोनस अनुपात
हैम्प्स बायो लिमिटेड8 सितंबर 2025 (सोमवार)1:1 (1 शेयर पर 1 मुफ्त)
पतंजलि फूड्स लिमिटेड11 सितंबर 2025 (गुरुवार)2:1 (1 शेयर पर 2 मुफ्त)
रेजिस इंडस्ट्रीज लिमिटेड12 सितंबर 2025 (शुक्रवार)1:2 (2 शेयर पर 1 मुफ्त)
स्टेलेंट सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड12 सितंबर 2025 (शुक्रवार)4:1 (1 शेयर पर 4 मुफ्त)

स्टॉक स्प्लिट करने वाली कंपनियां

कंपनी का नामएक्स-स्प्लिट तारीखस्प्लिट अनुपात
टाइटन इनटेक लिमिटेड8 सितंबर 2025 (सोमवार)₹10 से ₹1 प्रति शेयर
फिशर मेडिकल वेंचर्स लिमिटेड12 सितंबर 2025 (शुक्रवार)₹10 से ₹1 प्रति शेयर

सोर्स: BSE

ये भी पढ़े: 6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.