
स्टॉक मार्केट क्रैश, ट्रंप की टैरिफ और Vi को मिला सरकार का सहारा, जानें क्या है सभी के मायने
यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव (USTR) के कार्यालय के हालिया आकलन के अनुसार, भारत विशेष रूप से कृषि, फार्मास्यूटिकल्स, चिकित्सा उपकरणों और डिजिटल सेवाओं जैसे क्षेत्रों में संयुक्त राज्य अमेरिका से आयात पर भारी टैरिफ और कई तरह की नियामक बाधाएं लगाना जारी रखता है. केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि भारत की टैरिफ नीति का उद्देश्य व्यापार को विनियमित करना, स्थानीय उद्योगों की रक्षा करना और आयातित और निर्यात की गई वस्तुओं पर करों के माध्यम से राजस्व उत्पन्न करना है. उनका जवाब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रस्तावित पारस्परिक टैरिफ के प्रभावी होने से एक दिन पहले आया है. सिटी ने सोमवार को कहा कि वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के 36,950 करोड़ रुपये के बकाये को इक्विटी में बदलने का सरकार का फैसला एक “बड़ा” और “समय पर” समर्थन प्रदर्शित करता है जो अगले तीन वर्षों में दूरसंचार कंपनी को महत्वपूर्ण कैश फ्लो को राहत प्रदान करेगा और इसे लंबे समय से विलंबित बैंक ऋण जुटाने में मदद करेगा. इन सभी के अलावा आज के मार्केट पर हुई बातचीत को सुनने के लिए अभी देखें पूरी वीडियो
More Videos

अब दौड़ेंगे Suzlon के शेयर, UBS ने जताई जबरदस्त तेजी की संभावना

अब कर लो 25,500 की तैयारी! सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त रिकवरी, 17 सितंबर को बड़े इवेंट्स का असर

Gameskraft Tech के पूर्व CFO ने कंपनी फंड से किया स्टॉक मार्केट गैंबल, ₹250 करोड़ का नुकसान
