Gallard Steel के शेयरों की बंपर एंट्री, 49% प्रीमियम पर लिस्‍ट, दूसरे IPO ने भी कराई अच्‍छी कमाई

26 नवंबर को Gallard Steel vs Excelsoft के शेयरों की लिस्टिंग हुई. दोनों ही आईपीओ की मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई. जिसने निवेशकों की चांदी करा दी. ये एसएमई कैटेगरी के आईपीओ थे. दोनों ही आईपीओ अपने जीएमपी अनुमान से ज्‍यादा पर लिस्‍ट हुए हैं.

Gallard Steel vs Excelsoft IPO listing Image Credit: money9 live

Gallard Steel and Excelsoft Technologies IPO Listing: 26 नवंबर 2025 को भारतीय शेयर मार्केट में दो IPO की एंट्री हुई. इनके शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग ने निवेशकों का दिन बना दिया. इंदौर की स्टील कास्टिंग निर्माता Gallard Steel ने जहां करीब 49 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट होकर निवेशकों की बंपर कमाई कराई. वहीं Excelsoft Technologies के शेयरों की भी अच्‍छी लिस्टिंग हुई.

कितने प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग?

Gallard Steel के शेयर आज BSE SME पर ₹223.10 पर हुई, जो IPO प्राइस ₹150 के मुकाबले 48.73% ज्‍यादा प्रीमियम है. यह ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की उम्मीद से थोड़ा ऊपर था, क्योंकि आज का GMP ₹63 था, जो 42% प्रीमियम की ओर इशारा कर रहा था.

IPO डिटेल

Gallard Steel का IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू था, जो ₹37.50 करोड़ का था. जिसमें 0.25 करोड़ शेयर थे, और प्राइस बैंड ₹142 से ₹150 प्रति शेयर था. IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, कुल सब्सक्रिप्शन 375.54 गुना रहा. जिसमें रिटेल 351.58 गुना, NII 624.56 गुना और QIB 228.48 गुना सब्सक्राइब हुआ.

यह भी पढ़ें: Nvidia, Tesla जैसे दिग्‍गज क्‍लाइंट, दमदार फाइनेंशियल, अब ये AI कंपनी ला रही IPO, 1279 करोड़ के नए शेयरों से जुटाएगी रकम

Excelsoft Technologies IPO

Excelsoft Technologies ने भी आज NSE और BSE पर मजबूत डेब्यू किया. शेयर की लिस्टिंग ₹135 पर हुई, जो IPO प्राइस ₹120 से 12.5% ज्‍यादा प्रीमियम है. IPO GMP ₹7 दर्ज किया गया था, जो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹127 का संकेत दे रहा था. इसमें 5.83% प्रीमियम का संकेत दे रहा था. इस शेयर की भी लिस्टिंग अपने आईपीओ अनुमान से ज्‍यादा पर हुई है.

IPO डिटेल

Excelsoft Technologies IPO ₹500 करोड़ का था, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल थे. IPO 19 से 21 नवंबर तक खुला था, जबकि अलॉटमेंट 24 नवंबर को हुआ था.