NTPC Green के स्टॉक पर रखें नजर, आज खत्म होगा एक साल का लॉक इन, 580 करोड़ शेयर होंगे फ्री
27 नवंबर 2024 को मार्केट में लिस्ट होने वाली कंपनी ntpc green energy दोबारा सुर्खियों में है. दरअसल इसके शेयरों का आज एक साल का लॉक इन पीरियड खत्म होगा. इससे 580 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए फ्री होंगे. ऐसे में आज इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
NTPC Green Energy Lock in period end: NTPC Ltd की डीमर्ज की गई ग्रीन एनर्जी यूनिट, NTPC Green Energy Ltd आज यानी बुधवार, 26 नवंबर को सुर्खियों में रहेगी. दरअसल कंपनी के शेयरों का एक साल का लॉक-इन पीरियड आज खत्म होगा. नुवामा अलटरनेटिव एंड क्वांटेटिव रिसर्च के मुताबिक कंपनी के 580.6 करोड़ शेयर आज से फ्री होकर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.
ये शेयर कंपनी की कुल इक्विटी का 69% हिस्सा हैं. मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर इन शेयरों की कीमत करीब ₹55,158.9 करोड़ है. लॉक-इन खत्म होने से अब ये शेयर ट्रेडिंग के लिए मान्य होंगे. बता दें NTPC Green Energy ने 27 नवंबर 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की थी. कंपनी के ₹10,000 करोड़ के IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिला था, जिसे 2.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
यह भी पढ़ें: 35 रुपये से सस्ता ये छुटकू स्टॉक बना बुलेट, बनाया 52 वीक हाई, कंपनी पर नहीं एक रुपये का भी कर्ज
कंपनी में मौजूद हिस्सेदारी
कंपनी उन चुनिंदा लिस्टेड फर्म्स में शामिल है जिनकी प्रमोटर होल्डिंग न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नॉर्म (75%) से ज्यादा है. सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, प्रमोटर NTPC की हिस्सेदारी 89.01% रही. पब्लिक शेयरहोल्डर्स में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 3.25% थी, जिसमें Nippon Life India की 2.26% और LIC की 1.2% हिस्सेदारी शामिल है. सितंबर 30 तक 13.37 लाख छोटे रिटेल निवेशक (जिनका निवेश ₹2 लाख तक है) कंपनी में 3.84% हिस्सेदारी रखते हैं.
शेयरों का हाल
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर की वर्तमान कीमत 94.75 रुपये है. फिलहाल शेयर अपने IPO प्राइस ₹108 से नीचे ट्रेड कर रहा है और अपने पोस्ट-लिस्टिंग हाई ₹155 से 38% नीचे है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.