NSDL भारी डिस्‍काउंट पर कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने बताया BUY, SELL या करें होल्‍ड, ये ट्रिगर करेंगे कमाल!

NSDL का शेयर पिछले कुछ समय से लगातार दबाव में है. 1,425 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई से यह लगभग 20 प्रतिशत नीचे फिसल चुका है. बाजार में कमजोर सेंटीमेंट और वॉल्यूम में कमी का असर डिपॉजिटरी स्टॉक्स पर साफ दिख रहा है. शेयर में गिरावट की सबसे बड़ी वजह है शेयर मार्केट में कम होते ट्रेडिंग वॉल्यूम, जिससे NSDL की कमाई पर सीधा असर पड़ता है.

NSDL Image Credit: TV9 Bharatvarsh

देश की दो बड़ी डिपॉजिटरी में से एक NSDL हाल के दिनों में दबाव में दिख रही है. शेयर का ऑल टाइम हाई 1,425 रुपये है, जबकि यह फिलहाल अपने हाई से करीब 20 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है. निवेशकों में यह सवाल है कि आखिर शेयर में कमजोरी क्यों आई और आगे इसमें क्या संभावनाएं बनती दिख रही हैं.

शेयर का प्रदर्शन

NSDL का शेयर पिछले कुछ समय से लगातार दबाव में है. 1,425 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई से यह लगभग 20 प्रतिशत नीचे फिसल चुका है. बाजार में कमजोर सेंटीमेंट और वॉल्यूम में कमी का असर डिपॉजिटरी स्टॉक्स पर साफ दिख रहा है.

सोर्स-TradingView

क्यों गिरा शेयर?

शेयर में गिरावट की सबसे बड़ी वजह है शेयर मार्केट में कम होते ट्रेडिंग वॉल्यूम, जिससे NSDL की कमाई पर सीधा असर पड़ता है. इसके अलावा, एक्टिव DP अकाउंट्स में कमी और नए अकाउंट जुड़ने की रफ्तार धीमी हो गई है. कंपनी ने इस साल केवल 28.70 लाख नए अकाउंट जोड़े, जबकि दूसरी डिपॉजिटरी CDSL ने 1.48 करोड़ अकाउंट जोड़े हैं. पिछले साल 2.48 करोड़ के मुकाबले यह भी धीमा है, लेकिन NSDL से काफी ज्यादा है. यही आंकड़े बताते हैं कि अकाउंट ओपनिंग की रफ्तार में कमी आई है और इसका असर शेयर पर पड़ा.

ट्रिगर्स

सोर्स-मनी9 यूट्यूब चैनल

वैल्यूएशन

FY27–28 के लिए कंपनी का अनुमानित EPS 24.10 से 29.10 रुपये के बीच रह सकता है. वही शेयर का मौजूदा P/E लगभग 39 के आसपास है.

इसे भी पढ़ें- 18 गुना ज्यादा वॉल्यूम, शेयरों में तूफानी रफ्तार; FIIs का तगड़ा दांव, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक!

ICICI सिक्योरिटीज की राय

ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने NSDL पर Hold की रेटिंग दी है और 1170 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. 26 नवंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 1,116 रुपये था.

इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भाग रहा शेयर, कर्ज लगभग जीरो, भाव ₹20 से कम; अब कंपनी करेगी अमेरिकी में निवेश!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.