NSDL भारी डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने बताया BUY, SELL या करें होल्ड, ये ट्रिगर करेंगे कमाल!
NSDL का शेयर पिछले कुछ समय से लगातार दबाव में है. 1,425 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई से यह लगभग 20 प्रतिशत नीचे फिसल चुका है. बाजार में कमजोर सेंटीमेंट और वॉल्यूम में कमी का असर डिपॉजिटरी स्टॉक्स पर साफ दिख रहा है. शेयर में गिरावट की सबसे बड़ी वजह है शेयर मार्केट में कम होते ट्रेडिंग वॉल्यूम, जिससे NSDL की कमाई पर सीधा असर पड़ता है.
देश की दो बड़ी डिपॉजिटरी में से एक NSDL हाल के दिनों में दबाव में दिख रही है. शेयर का ऑल टाइम हाई 1,425 रुपये है, जबकि यह फिलहाल अपने हाई से करीब 20 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है. निवेशकों में यह सवाल है कि आखिर शेयर में कमजोरी क्यों आई और आगे इसमें क्या संभावनाएं बनती दिख रही हैं.
शेयर का प्रदर्शन
NSDL का शेयर पिछले कुछ समय से लगातार दबाव में है. 1,425 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई से यह लगभग 20 प्रतिशत नीचे फिसल चुका है. बाजार में कमजोर सेंटीमेंट और वॉल्यूम में कमी का असर डिपॉजिटरी स्टॉक्स पर साफ दिख रहा है.

क्यों गिरा शेयर?
शेयर में गिरावट की सबसे बड़ी वजह है शेयर मार्केट में कम होते ट्रेडिंग वॉल्यूम, जिससे NSDL की कमाई पर सीधा असर पड़ता है. इसके अलावा, एक्टिव DP अकाउंट्स में कमी और नए अकाउंट जुड़ने की रफ्तार धीमी हो गई है. कंपनी ने इस साल केवल 28.70 लाख नए अकाउंट जोड़े, जबकि दूसरी डिपॉजिटरी CDSL ने 1.48 करोड़ अकाउंट जोड़े हैं. पिछले साल 2.48 करोड़ के मुकाबले यह भी धीमा है, लेकिन NSDL से काफी ज्यादा है. यही आंकड़े बताते हैं कि अकाउंट ओपनिंग की रफ्तार में कमी आई है और इसका असर शेयर पर पड़ा.
ट्रिगर्स
- हालांकि, दबाव के बीच कई ऐसे पॉजिटिव फैक्टर भी हैं, जो NSDL के शेयर को लंबी अवधि में सपोर्ट कर सकते हैं.
- NSDL के DP अकाउंट्स में कुल वैल्यू 522 लाख करोड़ रुपये की है, जो इसकी मजबूत पोजीशन को दिखाती है.
- सेगमेंट में सिर्फ दो ही प्लेयर्स हैं—NSDL और CDSL—जिससे मोनोपोली जैसा फायदा मिलता है.
- NSDL के हर डिमेट अकाउंट की औसत वैल्यू 1.23 करोड़ रुपये है, जबकि CDSL की लगभग 50 लाख रुपये. इससे पता चलता है कि NSDL बड़े निवेशकों की पसंद ज्यादा है.
- कंपनी अपनी सब्सिडियरी NDML और NPBL को बड़ा बनाने पर काम कर रही है, जो आगे चलकर अतिरिक्त रेवेन्यू स्ट्रीम दे सकती हैं.
- कंपनी के EBITDA मार्जिन फिलहाल 30 प्रतिशत हैं और उम्मीद है कि FY28 तक यह 33 प्रतिशत के पार जा सकते हैं.
वैल्यूएशन
FY27–28 के लिए कंपनी का अनुमानित EPS 24.10 से 29.10 रुपये के बीच रह सकता है. वही शेयर का मौजूदा P/E लगभग 39 के आसपास है.
इसे भी पढ़ें- 18 गुना ज्यादा वॉल्यूम, शेयरों में तूफानी रफ्तार; FIIs का तगड़ा दांव, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक!
ICICI सिक्योरिटीज की राय
ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने NSDL पर Hold की रेटिंग दी है और 1170 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. 26 नवंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 1,116 रुपये था.
इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भाग रहा शेयर, कर्ज लगभग जीरो, भाव ₹20 से कम; अब कंपनी करेगी अमेरिकी में निवेश!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
NTPC Green के स्टॉक पर रखें नजर, आज खत्म होगा एक साल का लॉक इन, 580 करोड़ शेयर होंगे फ्री
35 रुपये से सस्ता ये छुटकू स्टॉक बना बुलेट, बनाया 52 वीक हाई, कंपनी पर नहीं एक रुपये का भी कर्ज
Stocks to Watch Today: Bharti Airtel, NCC, Nelco समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, दिखेगा तगड़ा एक्शन!
