Stocks to Watch Today: Bharti Airtel, NCC, Nelco समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, दिखेगा तगड़ा एक्शन!
बीते दिन, सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट रही. निफ्टी के 50 में से 33 शेयर्स नीचे बंद हुए. आज रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. शेयर बाजार में आज कई अहम खबरें, निवेश, बडी डील्स, ऑर्डर विंस और नई नियुक्तियों ने माहौल गरम रखा है. आइए देखते हैं कि आज के ट्रेड में किन बड़े शेयरों पर नजर रहेगी.
मंगलवार को बाजार में बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स 314 अंक गिरकर 84,587 पर बंद हुआ. निफ्टी में 75 अंक की गिरावट रही, और ये 25,885 पर बंद हुआ. निफ्टी अपने 26,000 के अहम लेवल के नीचे 2 दिन से बंद हो रहा है. बाजार को अब नए ट्रिगर की जरूरत है. ट्रेड डील पर अब सभी की निगाहें रहने वाली हैं. आज के सत्र में बाजार के साथ-साथ कई शेयरों पर निवेशकों की नजरें रहने वाली हैं.
Bharti Airtel
भारती एयरटेल आज फोकस में रहेगा. खबर है कि प्रमोटर Indian Continent Investment कंपनी में अपनी 3.43 करोड़ शेयर यानी 0.56 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिये बेच सकता है. इस ऑफर का साइज 806 मिलियन डॉलर है और फ्लोर प्राइस 2,096.7 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
NCC
कंपनी को असम के Public Works (Health & Education) Department से गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के विस्तार और मॉडर्नाइजेशन का काम मिला है. कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 2,062.71 करोड़ रुपये है.
Jayant Infratech
कंपनी को Konkan Railway Corporation से 161.68 करोड़ रुपये का EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है जिसमें 1×25 KV सिस्टम को 2×25 KV में अपग्रेड करने का काम शामिल है. इसमें डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल होंगे.
Zydus Lifesciences
फार्मा कंपनी को USFDA से Verapamil Hydrochloride Extended-Release Tablets (120 mg, 180 mg और 240 mg) के लिए फाइनल अप्रूवल मिला है. यह दवा हाई ब्लड प्रेशर कम करने में उपयोग होती है. अमेरिका में इस दवा की सालाना बिक्री 24.5 मिलियन डॉलर है.
Nelco
कंपनी को DoT से अगले 10 साल के लिए अन्य UL-GMPCS लाइसेंसीज की VSAT सेवाएं बेचने की अतिरिक्त अनुमति मिली है. यह परमिशन कंपनी के Unified License के साथ ही वैलिड रहेगी.
Indraprastha Gas (IGL)
IGL ने CEID Consultants & Engineering के साथ CBG प्लांट्स और बायोफ्यूल प्रोजेक्ट्स लगाने के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाया है. JV में दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 50-50 रहेगी.
Bank of Maharashtra
सेंटर ने Prabhat Kiran को बैंक का Executive Director नियुक्त किया है. इनका कार्यकाल तीन साल का रहेगा. इससे पहले वे Canara Bank में Chief General Manager थे.
Rashtriya Chemicals and Fertilizers
कंपनी की Director (Finance) Nazhat J Shaikh को 1 जनवरी 2026 से छह महीने के लिए CMD का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.
United Breweries
कंपनी ने दिल्ली में Heineken Silver लांच किया है. यह लॉन्च फिलहाल केवल घरेलू बाजार पर फोकस करेगा.
Welspun Corp
कंपनी ने Wasco Coatings और Wasco Energy के खिलाफ 35.5 से 43.5 मिलियन डॉलर का दावा दायर किया है. यह निवेश अवसर छूटने और अन्य नॉन-फाइनेंशियल क्लेम्स से जुड़ा विवाद है.
Apollo Micro Systems
कंपनी ने IIT–चेन्नई और Indian Navy के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है. इसका उद्देश्य रक्षा क्षेत्र की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों के लिए स्वदेशी R&D समाधान तैयार करना है.
इसे भी पढ़ें- 18 गुना ज्यादा वॉल्यूम, शेयरों में तूफानी रफ्तार; FIIs का तगड़ा दांव, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक!
RNIT AI Solutions
कंपनी को Telangana Social Welfare Residential Educational Institutions Society से बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. इसके तहत 268 संस्थानों में 1.70 लाख छात्रों की दैनिक उपस्थिति रिकॉर्ड करने के लिए AI आधारित फेस रिकग्निशन सिस्टम लगाया जाएगा. यह पूरा मॉडल SaaS पर आधारित होगा.
इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भाग रहा शेयर, कर्ज लगभग जीरो, भाव ₹20 से कम; अब कंपनी करेगी अमेरिकी में निवेश!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.