बाजार में तेजी, सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा चढ़ा, मेटल शेयरों में रैली, Bharti Airtel में भारी बिकवाली

निफ्टी में Jio Financial, L and T, Tata Steel, Maruti Suzuki और Tech Mahindra प्रमुख गेनर रहे, जबकि Tata Consumer, Apollo Hospitals, Hindalco Industries और Dr Reddys Labs दबाव में दिखे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. वहीं, Bharti Airtel का शेयर दबाव में रहा और 2107 के आसपास ट्रेड कर रहा था, जो करीब 2.5 प्रतिशत की गिरावट है.

बाजार में तेजी Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच 26 नवंबर को भारतीय बाजार तेजी के साथ ओपन हुए. सेंसेक्स 245 अंक चढकर 84,832 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 69 अंक की तेजी के साथ 25,954 पर ट्रेड कर रहा था. मार्केट ब्रेड्थ मजबूत रही. 1312 शेयर बढे, 795 शेयर गिरे, और 183 शेयर बिना बदलाव के रहे. निफ्टी में Jio Financial, L and T, Tata Steel, Maruti Suzuki और Tech Mahindra प्रमुख गेनर रहे, जबकि Tata Consumer, Apollo Hospitals, Hindalco Industries और Dr Reddys Labs दबाव में दिखे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली.

Bharti Airtel में 3.5 करोड़ शेयरों की बड़ी ब्लॉक डील

शुरुआती कारोबार में Bharti Airtel का शेयर दबाव में रहा और 2107 के आसपास ट्रेड कर रहा था, जो करीब 2.5 प्रतिशत की गिरावट है. कमजोरी की वजह यह रही कि कंपनी के 3.5 करोड़ शेयर (0.6 फीसदी इक्विटी) की बड़ी ब्लॉक डील हुई

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

एशियन मार्केट का हाल ( 9:03 AM तक )

इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भाग रहा शेयर, कर्ज लगभग जीरो, भाव ₹20 से कम; अब कंपनी करेगी अमेरिकी में निवेश!

मंगलवार को कैसा रहा था बाजार?

मंगलवार, 25 नवंबर को बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स 314 अंक लुढ़ककर 84,587 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 75 अंक गिरकर 25,885 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर गिरावट में बंद हुए. निफ्टी में भी दबाव रहा, जहां 50 में से 33 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेक्टोरल फ्रंट पर रियल्टी और बैंकिंग इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखी, जबकि IT, FMCG और मीडिया सेक्टर कमजोरी के साथ बंद हुए.

इसे भी पढ़ें- 18 गुना ज्यादा वॉल्यूम, शेयरों में तूफानी रफ्तार; FIIs का तगड़ा दांव, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.