Gensol Engineering फिर चर्चा में, 40 एकड़ में शुरू किया सोलर प्‍लांट; शेयर ने 5 साल में दिया 560% रिटर्न

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं. जो फिर से चर्चा में आ गया है. हाल के दिनों में अपनी गिरावट की चलते चर्चा में रहा था. लेकिन अब पॉजिटिव खबर के वजह से चर्चा में आया है. लंबी अवधि जैसे पिछले 5 साल में इस शेयर ने 560 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि बीते कुछ महीने में इसमें भारी गिरावट देखी गई है.

Gensol Engineering. Image Credit: freepik, canva

Gensol Engineering फिर एक बार चर्चा में आया है. कंपनी ने झारखंड के धनबाद जिले के पंचेत शहर में अपना नया ग्राउंड-माउंटेड सोलर पावर प्लांट शुरू कर दिया है. कंपनी ने 9 अप्रैल को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि यह प्रोजेक्ट 40 करोड़ रुपये के EPC (Engineering, Procurement & Construction) कॉन्ट्रैक्ट के तहत पूरा किया गया है. बीते 5 साल में इस शेयर ने 560 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि बीते कुछ दिनों में भारी बिकवाली देखी गई.

क्या है इस सोलर प्रोजेक्ट की खासियत?

सोर्स-NSE

पर्यावरण को होगा फायदा

कंपनी का कहना है कि यह नया प्रोजेक्ट राज्य की एनर्जी सिक्योरिटी को मजबूत करेगा. साथ ही कोयला और पेट्रोलियम पर डिपेंडेंसी को कम करेगा. इसके साथ ही यह पहल भारत के नेट जीरो कार्बन एमिशन के दिशा में ठोस कदम है.

Gensol Engineering के शेयरों का हाल

बीते कुछ दिनों में कंपनी के शेयरों में हालिया गिरावट देखी गई है. 9 अप्रैल को कंपनी का शेयर 4.98 फीसदी गिरकर 140.20 रुपये पर बंद हुआ था. जो एक साल का निचला लेवल है. एक साल में शेयर में 85.90 फीसदी की गिरावट देखी गई है. जबकि पिछले एक महीने में यह 54.06 फीसदी तक गिर चुका है. हालांकि बीते 5 साल में इसने 560 फीसदी की रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 139.65 रुपये का लो और 1,124.90 रुपये का हाई बनाया था. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 533 करोड़ रुपये है.

इसे भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि क्रैश हुआ ये शेयर, एक हफ्ते में 40 फीसदी टूटा, मचा हाहाकार!

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

रडार पर रखें ये 4 सस्ते स्टॉक, 5 साल में दिया 3000% तक रिटर्न, मजबूत है फंडामेंटल्स, कीमत ₹100 से भी कम

कर्ज खत्म, मुनाफा रॉकेट… इस ऑटो कंपनी पर FIIs क्यों लगा रहे हैं लंबी बाजी? 2.71% से 10.27% तक बढ़ी हिस्सेदारी

शेयर बाजार में धोखाधड़ी पर SEBI की कार्रवाई, GG Engineering के स्टॉक हेरफेर से जुड़े 4 लोगों पर लगाया ₹50 लाख का जुर्माना

भारती एयरटेल से बजाज फिनसर्व तक, 2025 में इन स्टॉक्स में प्रमोटरों की भारी बिकवाली; जानें कितनी कम हुई हिस्सेदारी

नवंबर में मिडकैप शेयरों से म्यूचुअल फंड्स का बड़ा एग्जिट, इन 9 स्टॉक्स से 6 फंड हाउस हुए बाहर; जानें कौन हैं शामिल

UltraTech Cement को मिला ₹782 करोड़ का GST नोटिस, कंपनी ने दिया जवाब; शेयर पर दिख सकता है असर