Gensol Engineering फिर चर्चा में, 40 एकड़ में शुरू किया सोलर प्लांट; शेयर ने 5 साल में दिया 560% रिटर्न
आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं. जो फिर से चर्चा में आ गया है. हाल के दिनों में अपनी गिरावट की चलते चर्चा में रहा था. लेकिन अब पॉजिटिव खबर के वजह से चर्चा में आया है. लंबी अवधि जैसे पिछले 5 साल में इस शेयर ने 560 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि बीते कुछ महीने में इसमें भारी गिरावट देखी गई है.

Gensol Engineering फिर एक बार चर्चा में आया है. कंपनी ने झारखंड के धनबाद जिले के पंचेत शहर में अपना नया ग्राउंड-माउंटेड सोलर पावर प्लांट शुरू कर दिया है. कंपनी ने 9 अप्रैल को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि यह प्रोजेक्ट 40 करोड़ रुपये के EPC (Engineering, Procurement & Construction) कॉन्ट्रैक्ट के तहत पूरा किया गया है. बीते 5 साल में इस शेयर ने 560 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि बीते कुछ दिनों में भारी बिकवाली देखी गई.
क्या है इस सोलर प्रोजेक्ट की खासियत?
- 40 एकड़ में फैला हुआ यह सोलर प्लांट सालाना 1.5 करोड़ यूनिट से अधिक क्लीन एनर्जी का प्रोडक्शन करेगा.
- यह एनर्जी कमर्शियल यूज के लिए होगी और झारखंड की बढ़ती बिजली जरूरतों को पूरा करने में आसानी होगी.
- इस प्लांट के लिए कंपनी अगले 5 वर्षों तक संचालन और रखरखाव (O&M) की जिम्मेदारी भी संभालेगी.

पर्यावरण को होगा फायदा
कंपनी का कहना है कि यह नया प्रोजेक्ट राज्य की एनर्जी सिक्योरिटी को मजबूत करेगा. साथ ही कोयला और पेट्रोलियम पर डिपेंडेंसी को कम करेगा. इसके साथ ही यह पहल भारत के नेट जीरो कार्बन एमिशन के दिशा में ठोस कदम है.
Gensol Engineering के शेयरों का हाल
बीते कुछ दिनों में कंपनी के शेयरों में हालिया गिरावट देखी गई है. 9 अप्रैल को कंपनी का शेयर 4.98 फीसदी गिरकर 140.20 रुपये पर बंद हुआ था. जो एक साल का निचला लेवल है. एक साल में शेयर में 85.90 फीसदी की गिरावट देखी गई है. जबकि पिछले एक महीने में यह 54.06 फीसदी तक गिर चुका है. हालांकि बीते 5 साल में इसने 560 फीसदी की रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 139.65 रुपये का लो और 1,124.90 रुपये का हाई बनाया था. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 533 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि क्रैश हुआ ये शेयर, एक हफ्ते में 40 फीसदी टूटा, मचा हाहाकार!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

YES Bank में जापानी निवेश की दस्तक, SBI समेत आठ बड़े बैंकों ने बेचा 20 फीसदी हिस्सा; जानें क्या होगा असर

ड्रोन बनाने वाली इस भारतीय कंपनी के शेयर में आई तूफानी तेजी, एक दिन में 20 फीसदी चढ़ा भाव

Closing Bell: चौतरफा बिकवाली के बीच सरकारी बैंकों के शेयर चमके, मार्केट कैप 2 लाख करोड़ घटा
