ऐसा क्या हुआ कि क्रैश हुआ ये शेयर, एक हफ्ते में 40 फीसदी टूटा, मचा हाहाकार!
आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसके निवेशकों की हालत खराब है. बीते एक महीने में शेयर 55 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी बात हो गई है जिससे इसमें बिकवाली रूकने का नाम नहीं ले रही है.

Why Gensol Engineering share price crashed: बाजार में अनिश्चितता देखी जा रही है. बाजार कब ऊपर जाए और कब नीचे इसका अंदाजा लगा पाना शायद किसी के लिए आसान नहीं. ऐसे बाजार में सभी शेयरों का हालत खराब है लेकिन Gensol Engineering के शेयरों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले एक हफ्ते इसमें 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि कंपनी के शेयरों का भाव इस स्थिति में पहुंच गए.
CFO का इस्तीफा
गिरावट की ताजा वजह कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अंकित जैन का तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना है. यह ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी को अपने लोन चुकाने में देरी हो रही है और उस पर कर्ज से जुड़े दस्तावेजों में गड़बड़ी के आरोप भी लगे हैं. गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में Gensol ने बताया कि अब जबीरमहंदी मोहम्मदरजा आगा को नया CFO नियुक्त किया गया है, जो 7 मार्च 2025 से पदभार संभालेंगे.

लोन चुकाने में मुश्किलें
हाल के दिनों में Gensol Engineering के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह कंपनी की बिगड़ती आर्थिक स्थिति और कर्ज चुकाने में आ रही दिक्कतें हैं.
क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां CARE और ICRA ने हाल ही में Gensol की रेटिंग घटा दी है. इसकी वजह यह है कि कंपनी को पैसों की कमी के कारण अपने लोन चुकाने में देरी हो रही है. कंपनी पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे उसकी आर्थिक हालत और कमजोर होती जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Gensol के ऊपर बकाया भुगतान का दबाव बढ़ रहा है, जिससे उसकी वित्तीय स्थिति और खराब हो रही है. कर्ज बढ़ने की वजह से कंपनी की नकदी यान कैश रिजर्व भी लगभग खत्म होने की कगार पर है, जिससे उसके बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने में भी परेशानी हो रही है.
Gensol Engineering के शेयरों का प्रदर्शन
7 मार्च 2025 ( 11 बजकर 01 मिनट पर ) शेयर 328.65 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 40 फीसदी वहीं, एक महीने में 55 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. लंबी अवधि में देखें तो, एक साल में शेयर 68 फीसदी फिसलता दिखा है.

कंपनी की सफाई और उठाए गए कदम
Gensol ने अपने बयान में कहा कि कर्ज चुकाने में हो रही देरी सिर्फ एक “अस्थायी नकदी संकट” की वजह से थी, जिसे ग्राहकों से मिलने वाले पैसों के जरिए ठीक किया जा रहा है. कंपनी ने कर्ज कम करने के लिए अपनी कुछ संपत्तियां बेचने की भी योजना बनाई है.
कंपनी पर इस समय 1,146 करोड़ रुपये का कुल कर्ज है, जबकि इसके पास 589 करोड़ रुपये की रिजर्व राशि है. फिलहाल इसका Debt-Equity Ratio 1.95 है, लेकिन संपत्तियों की बिक्री के बाद इसे 0.8 तक लाने की योजना है.
कर्ज घटाने के लिए कंपनी ने 2,997 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने का फैसला किया है, जिससे उसे 315 करोड़ रुपये मिलेंगे. साथ ही, अपनी एक सहायक कंपनी को 350 करोड़ रुपये में बेचने की योजना भी बनाई गई है. इन दोनों सौदों से कुल 665 करोड़ रुपये का कर्ज कम होगा.
इसे भी पढ़ें- Trent को पीछे छोड़कर Tata Steel बनी टाटा ग्रुप की चौथी सबसे बड़ी कंपनी, जानें बाकी कंपनियों का हाल
बिजनेस परफॉर्मेंस और भविष्य की उम्मीदें
कंपनी ने कहा कि उसका ऑर्डर बुक 7,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है और वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 9 महीनों में उसका रेवेन्यू 42 फीसदी बढ़कर 1,056 करोड़ रुपये हो गया है. इसी दौरान उसका EBITDA 89 फीसदी बढ़कर 246 करोड़ रुपये और मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 67 करोड़ रुपये पहुंचा है.
इसके अलावा कंपनी ने “फर्जीवाड़े” के आरोपों से इनकार करते हुए इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है. कंपनी का कहना है कि वह पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ सभी चिंताओं का समाधान निकाले.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

सेंसेक्स 1,000 अंक लुढ़का, इन 3 वजहों से बाजार में मची तबाही, निवेशकों के 10 लाख करोड़ स्वाहा

पॉजिटिव शुरुआत के बाद 750 अंक लुढ़का सेंसेक्स, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स में बिकवाली

भारत के ‘वॉरेन बफेट्स’ को भाए ये 5 स्टॉक्स, आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना समेत इन दिग्गजों ने लगाया बड़ा दांव
