Gold Rate Today: US फेड के फैसले का दिखा असर, 423 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी भी एक लाख के पार

यूएस फेड ने रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, इस फैसले का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा, जिसके चलते 20 मार्च को सोने और चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला. जानकारों के मुताबिक इसमें आगे भी तेजी बनी रहने की उम्‍मीद है.

गोल्ड-सिल्वर के आज क्‍या हैं रेट Image Credit: freepik

Gold Rate Today: शादी के सीजन से पहले सोने की खरीदारी और मिडिल ईस्ट में तनाव के चलते सोने की डिमांड बनी हुई है. अमेरिका की इकोनॉमी में स्लोडाउन की चिंता ने भी इसे सपोर्ट किया है. वहीं यूएस फेड की बैठक में दरों में कोई बदलाव न किए जाने का फैसला भी गोल्‍ड की कीमतों में इजाफा कर रहा है. फेड के इस फैसले का भारतीय घरेलू बाजार में असर देखने को मिला, जिसके चलते 20 मार्च यानी गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. MCX पर सोना आज 423 रुपये की बढ़त के साथ 89,025 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया वहीं चांदी भी एक लाख रुपये के पार कर चुका है. MCX पर ये गुरुवार को ये 671 रुपये बढ़कर 100,595 रुपये प्र‍ति किलो पहुंच गया है.

पेटीएम पर सोना 9231.41 प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रहा है. इंडियन बुलियन एसोसिएशन यानी IBJA के डेटा के मुताबिक 99.9% प्‍योरिटी वाले गोल्‍ड की कीमत 19 मार्च को 88256 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि 99.5% प्‍योरिटी वाले गोल्‍ड का भाव 87903 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. जबकि वैश्विक स्‍तर पर सोना 3,049.1 यूएसडी प्रति औंस दर्ज किया गया.

शहरवार देखें सोने के रेट

दिल्ली में 10 ग्राम सोने का रेट 88,660 रुपये था, तो मुंबई में थोड़ा ऊपर 88,820 रुपये पर पहुंच गया. कोलकाता में कीमत थोड़ी कम 88,700 रुपये थी, वहीं बेंगलुरु में 88,890 रुपये को पार कर गई. चेन्नई में सोना 89,070 रुपये पर बिक रहा है. बुधवार को दिल्ली में सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 91,950 रुपये पर पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ज्‍यादा है.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: आसमान छू रहीं सोने की कीमतें, बनाया नया रिकॉर्ड, आज भी 164 रुपये हुआ महंगा

US फेड के फैसले से उछला सोना

बुधवार को यूएस फेड की बैठक में ब्याज दरें स्थिर रखने का फैसला किया गया, जिसके चलते सोना नये रिकॉर्ड पर पहुंच गया. नीति निर्माताओं की ओर से ग्रोथ में धीमी वृद्धि और उच्च महंगाई के अनुमान के चलते सोना एक नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा है. बता दें फेड ने दरें स्थिर रखने का निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब ट्रंप की महत्वाकांक्षी नीतिगत एजेंडे ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर रखने के लिए दबाव बढ़ा दिया है.

Latest Stories

2025 में बुरी तरह गिरे थे ये शेयर, फिर धूल झाड़ दोगुनी ताकत से उछले; लगा दी 200 फीसदी तक की छलांग

मार्केट में डेब्यू करने वाली एनर्जी कंपनी ने इस हफ्ते हासिल किए 2486 करोड़ के ऑर्डर, कल फोकस में रहेंगे शेयर

ISRO के साथ उड़ान भर रहे ये 3 स्टॉक, मजबूत है रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट; 2026 की वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल

भारत के नेक्स्ट-जेन मार्केट रिवोल्यूशन में ये 3 माइक्रोकैप कंपनियां हैं खास, निवेशक रखें नजर; जानें लिस्ट में कौन है शामिल

देश की सबसे बड़ी CDMO अब करेगी बाउंस-बैक! जाम्बिया सरकार के साथ हुआ JV, ब्रोकरेज ने कहा- रैली से पहले खरीद डालो

डिविडेंड देने के मामले में राजा हैं ये 4 स्टॉक, लिस्ट में Power Grid, NTPC शामिल; गिरते बाजार में भी निवेशकों पर बरसाया पैसा