Gold Rate Today: सोने में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, गिरावट के बाद दोबारा उछला, जानें कितना हुआ महंगा

सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. नया रिकॉर्ड कायम करने के बाद सोने में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन बाद में इसकी कीमतें दोबारा बढ़ गई. 24 मार्च को भी सोने की कीमते अप एंड डाउन होती रहीं, तो क्‍या है इसकी वजह और आपके शहर में क्‍या है सोने के भाव, यहां करें चेक.

आज कितना महंगा हुआ सोना. Image Credit: Getty image

Gold Rate Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति और फेडरल रिजर्व के इस साल ब्याज दरें घटाने की उम्मीद के चलते सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. MCX पर 24 मार्च यानी सोमवार को भी सोने की कीमतों में कई बार फेरबदल देखने को मिले. शुरुआती दौर में सोना आज मामूली बढ़त के साथ खुला था, लेकिन इसके बाद ये तुरंत ही लुढ़क गया. जिससे ये 61 रुपये गिरकर 87,717 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि सुबह 9:18 बजे तक सोना दोबारा 20 रुपये चढ़कर 87,798 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी 284 रुपये चढ़कर 98,168 रुपये प्रति किलो पर खुली थी. बीते हफ्ते सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड कायम किया था. ये 88000 के पार चला गया था. वहीं चांदी की कीमत भी 1 लाख रुपये प्रति किलो को पार गर गई थी.

वैश्विक स्‍तर पर सोने की बात करें तो अभी ये 3018.84 यूएसडी प्रति औंस दर्ज किया गया है. स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.1% बढ़कर 3,025.12 डॉलर प्रति औंस हो गई, वहीं अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.3% चढ़कर 3,030.70 डॉलर पर पहुंच गए. पिछले गुरुवार को सोना 3,057.21 डॉलर के ऑल-टाइम हाई पर जा चुका है. वहीं Paytm पर 10 ग्राम सोने का भाव 9057.65 रुपये है. ट्रेड टेंशन की वजह से सोने में उछाल देखने को मिल रहा है.

IBJA के अनुसार क्‍या है रेट?

इंडियन बुलियन एंड ज्‍वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सबसे प्‍योर सोना यानी 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 21 मार्च को 88506 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी, जबकि 99.5 पर्सेंट प्‍योर गोल्‍ड की कीमत 88152 रुपये थी.

शहरवार देखें सोने के रेट

दिल्ली में आज 10 ग्राम सोने का रेट लगभग 90,003 रुपये है. जबकि बीते कारोबारी दिन में ये 90,843 रुपये था. पिछले हफ्ते 17 मार्च को ये 89,833 रुपये था.

जयपुर में आज सोना 89,996 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. बीते दिन ये 90,836 रुपये था, यानी सोना 840 रुपये कम हुआ है. हफ्ते भर पहले 17 मार्च को 89,826 रुपये था.

लखनऊ में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 90,019 रुपये है, जबकि पहले ये 90,859 रुपये था. पिछले हफ्ते 17 मार्च को ये 89,849 रुपये था.

चंडीगढ़ में आज सोना करीब 90,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. बीते दिन ये 90,852 रुपये था. 17 मार्च को ये 89,842 रुपये था.

Latest Stories

वंदे भारत ट्रेनों पर ₹14,000 करोड़ निवेश करेगी भारतीय रेल, फोकस में आए ये 4 रेलवे स्टॉक, भारी-भरकम है ऑर्डर बुक

मार्केट कैप से दोगुनी वैल्यू का मिला ऑर्डर, 13% उछला शेयर; 56% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे स्टॉक में आ सकती है रैली!

सेबी दिया ‘बाप ऑफ चार्ट्स’ के मालिक से 17.90 करोड़ वसूलने का आदेश, निवेशकों को धोखा देने के खिलाफ एक्शन

एक बार फिर हाई पर पहुंचा गोल्ड, 4000 रुपये बढ़ गया दाम; जानें- कितनी है 10 ग्राम की कीमत

Physicswallah के शेयर में क्या आने वाली है भारी गिरावट, आपने भी लगाया है पैसा? समझ लीजिए एक्सपर्ट की ये बात

फिर से फोकस में आए 3800% तक रिटर्न दे चुके ये रेलवे स्टॉक, Kavach 4.0 से खुलेगा ₹50,000 करोड़ का अगला सुपर-रैली फेज!