ज्वैलरी कंपनी के शेयर में आंधी, 203% प्रॉफिट के बाद 20% का अपर सर्किट, 5 साल में 1 लाख बना ₹10.5 लाख
सोने की चमक निवेशकों को जोरदार मुनाफा दिला रही है. निवेशक शेयर बाजार के साथ-साथ सोने में भी जमकर निवेश कर रहे हैं. सोने के कारोबार से जुड़ी कंपनियों का मुनाफा भी बढ़ रहा है. ऐसी ही एक कंपनी गोलकुंडा डायमंड्स एंड ज्वैलरी लिमिटेड ने ताजा तिमाही नतीजों में 203 फीसदी मुनाफा बढ़ाया, जिससे सोमवार को इसके शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा.
Golkunda Diamonds & Jewellery Share: सोने की चमक निवेशकों को जोरदार मुनाफा दिला रही है. इसीलिए निवेशक शेयर बाजार के साथ-साथ सोने में भी जमकर निवेश कर रहे हैं. साथ ही, सोने के कारोबार से जुड़ी कंपनियों का मुनाफा भी बढ़ रहा है. ऐसी ही एक कंपनी है Golkunda Diamonds & Jewellery Limited. मुंबई की इस कंपनी ने अपनी ताजा तिमाही नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 203 फीसदी बढ़ा है. इस मुनाफे की खबर के बाद सोमवार को इसके शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा. आज भी मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेशकों की नजर भी इस कंपनी पर टिकी रहेगी.
कमाई में जबरदस्त उछाल
गोलकुंडा डायमंड्स ने सितंबर 2025 की तिमाही में अपनी आय 80.94 करोड़ रुपये दर्ज की, जो पिछले साल की तुलना में 42.42 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल इस दौरान आय 56.83 करोड़ रुपये थी. साथ ही, पिछली तिमाही (जून 2025) के 69.44 करोड़ रुपये की तुलना में भी आय में 16.56 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
मुनाफे में 203% की बढ़ोतरी
कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस तिमाही में 3.18 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 1.05 करोड़ रुपये से 203 फीसदी ज्यादा है. पिछली तिमाही के 3.14 करोड़ रुपये की तुलना में मुनाफा 1.27 फीसदी बढ़ा. प्रति शेयर आय (EPS) भी 4.57 रुपये हो गई, जो पिछले साल के 1.51 रुपये से 202.65 फीसदी ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली इन 5 कंपनियों पर रखें नजर, दमदार है ग्रोथ प्लान, 3252% तक दिया है मल्टीबैगर रिटर्न
सोमवार को शेयर में लगा अपर सर्किट
कंपनी के शानदार नतीजों के बाद सोमवार को इसके शेयर 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा यानी 218.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. यह पिछले बंद भाव 182.10 रुपये से काफी ज्यादा है. तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैप 152 करोड़ रुपये हो गया. पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 1053 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
क्या करती है कंपनी?
गोलकुंडा डायमंड्स एंड ज्वैलरी लिमिटेड की स्थापना 1990 में हुई थी. यह मुंबई की कंपनी है. गोलकुंडा हीरे जड़ित सोने के गहने बनाती और दुनियाभर में निर्यात करती है. कंपनी 1992 में भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. यह नेकलेस, अंगूठियां, ब्रेसलेट, झुमके, चूड़ियां और पेंडेंट जैसे उच्च गुणवत्ता वाले गहने बनाती है.
कंपनी के पास मुंबई के SEEPZ (Special Economic Zone) और चकाला में आधुनिक कारखाने हैं, जहां रोजाना 500 से ज्यादा गहने बनाए जाते हैं. गोलकुंडा अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों जैसे JCK लास वेगास, हांगकांग ज्वैलरी शो और बहरीन ज्वैलरी फेयर में हिस्सा लेती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.