ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली इन 5 कंपनियों पर रखें नजर, दमदार है ग्रोथ प्लान, 3252% तक दिया है मल्टीबैगर रिटर्न

बिजली किसी भी उद्योग की रीढ़ होती है और ट्रांसफॉर्मर इसकी आपूर्ति का अहम हिस्सा. बढ़ती बिजली मांग और भारत के बुनियादी ढांचे के विस्तार ने ट्रांसफॉर्मर निर्माता कंपनियों को तेजी से आगे बढ़ाया है. निवेशक भी इन कंपनियों की जबरदस्त विस्तार संभावनाओं पर नजर गड़ाए हुए हैं. आइए जानते हैं इस क्षेत्र की पांच प्रमुख कंपनियों के बारे में.

5 Transformer Stocks: Image Credit: Canva/ Money9

5 Transformer Stocks: दुनिया में किसी भी प्रकार की इंडस्ट्री की स्थापना के लिए बिजली एक मूलभूत आवश्यकता है. पावर डिस्ट्रीब्यूशन में उपयोग होने वाले प्रमुख उपकरणों में से एक है ट्रांसफॉर्मर. जैसे-जैसे बिजली की मांग बढ़ रही है, वैसे-वैसे ट्रांसफॉर्मर निर्माण करने वाली कंपनियों की संख्या और उनके कारोबार में भी तेजी देखी जा रही है. शेयर बाजार में निवेशक अब उन कंपनियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिनके पास भविष्य में बेहतर वृद्धि की संभावनाएं हैं.

भारत में बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र के विस्तार के साथ ट्रांसफॉर्मर निर्माताओं की कंपनियां भी लगातार फर्राटे भर रही हैं. ये कंपनियां नई फैक्ट्रियां स्थापित कर रही हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसी पांच प्रमुख ट्रांसफॉर्मर निर्माण कंपनियों के बारे में बताएंगे.

Voltamp Transformers

वोल्टैम्प एक मजबूत, जो बिजली और उद्योगों के लिए ट्रांसफॉर्मर बनाती है. इसकी बैलेंस शीट बहुत मजबूत है. इस पर लगभग कोई कर्ज नहीं है. कंपनी गुजरात में 6,000 MVA की नई फैक्ट्री बना रही है. यह फैक्ट्री 220 kV के बड़े ट्रांसफॉर्मर बनाएगी. साथ ही, कंपनी सोलर और रिन्यूएबल एनर्जी के लिए नए प्रोडक्ट्स जैसे इनवर्टर ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर और सोलर स्किड सॉल्यूशंस भी बना रही है. इसके एक शेयर की कीमत 7103 रुपये हैं. पांच साल में इसने 600 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

वर्ष समाप्तिमार्च 2021मार्च 2022मार्च 2023मार्च 2024मार्च 2025
नेट सेल्स (₹ मिलियन में)6,92311,27213,85116,16219,342
EBITDA (₹ मिलियन में)2,3182,3363,2165,1385,502
EBITDA मार्जिन (%)33.520.723.231.828.4
शुद्ध लाभ (₹ मिलियन में)1,1221,3281,9993,0743,254
शुद्ध मार्जिन (%)16.211.814.419.016.8

CG Power & Industrial Solutions

सीजी पावर अपने मुश्किल दौर से निकलकर अब तेजी से बढ़ रही है. यह ट्रांसफॉर्मर, मोटर और स्विचगियर बनाती है. कंपनी मध्य प्रदेश के सिहोर में 7.12 अरब रुपये की लागत से नई फैक्ट्री बना रही है. यह फैक्ट्री 45,000 एमवीए की क्षमता जोड़ेगी और कंपनी की कुल क्षमता 85,000 एमवीए तक पहुंच जाएगी. यह फैक्ट्री 765 केवी तक के हाई-वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर बनाएगी, जो बड़े बिजली प्रोजेक्ट्स के लिए जरूरी हैं. प्रति शेयर की कीमत 757.70 रुपये है और पांच साल में शेयर में 3252 फीसदी से अधिक का उछाल आया है.

वर्ष समाप्तिमार्च-21मार्च-22मार्च-23मार्च-24मार्च-25
शुद्ध बिक्री (₹ मिलियन में)29,64054,83569,72580,46099087
ईबीआईटीडीए (₹ मिलियन में)6,8289,01912,63514,66417759
ईबीआईटीडीए मार्जिन %23.016.418.118.217.9
ऑपरेटिंग मार्जिन %23.016.418.118.217.9
शुद्ध लाभ (₹ मिलियन में)12,7956,2967,9638,7119730
शुद्ध मार्जिन %43.211.511.410.89.8

Bharat Bijlee

भारत बिजली एक पुरानी कंपनी है जो ट्रांसफॉर्मर, इलेक्ट्रिक मोटर और ऑटोमेशन सिस्टम बनाती है. यह कंपनी अपनी फैक्ट्री को आधुनिक बना रही है और विदेशी बाजारों में विस्तार कर रही है. नवी मुंबई के ऐरोली वर्क्स में इसकी ट्रांसफॉर्मर बनाने की क्षमता 18,000 एमवीए से बढ़ाकर 28,000 एमवीए की जा रही है, और बाद में इसे 35,000 एमवीए तक ले जाने का लक्ष्य है. अभी एक शेयर खरीदने के लिए निवेशकों को 3105.70 रुपये देने होंगे. बीते पांच साल तक बने रहने वाले निवेशकों को 840 फीसदी का रिटर्न मिला है.

वर्ष समाप्तनेट बिक्री (रु. लाख)EBITDA (रु. लाख)EBITDA मार्जिन (%)शुद्ध लाभ (रु. लाख)नेट मार्जिन (%)
मार्च 20217,3101,21116.62603.6
मार्च 202212,6571,71313.55564.4
मार्च 202314,1852,15315.28325.9
मार्च 202418,7252,89815.51,3147.0
मार्च 202519,0172,94215.51,3377.0

Transformers & Rectifiers (India)

यह कंपनी बिजली और भारी उद्योगों के लिए ट्रांसफॉर्मर बनाती है. यह अपने मोरैया प्लांट में क्षमता को 40,000 एमवीए से बढ़ाकर 75,000 एमवीए करने की योजना बना रही है, जिसमें 22,000 एमवीए अतिरिक्त हाई-वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं. कंपनी सीआरजीओ स्टील प्रोसेसिंग यूनिट को बढ़ाकर लागत कम कर रही है और सोलर और ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांसफॉर्मर जैसे नए प्रोडक्ट्स बना रही है. इसका लक्ष्य मध्यम अवधि में 1 अरब डॉलर की आय हासिल करना है. इसके शेयर की कीमत 485 रुपये हैं.

वर्ष समाप्तनेट बिक्री (रु. लाख)EBITDA (रु. लाख)EBITDA मार्जिन (%)शुद्ध लाभ (रु. लाख)नेट मार्जिन (%)
मार्च 20217,4211,53220.6761.0
मार्च 202211,6171,54313.31431.2
मार्च 202313,9522,10715.14233.0
मार्च 202412,8742,21317.24703.7
मार्च 202520,1454,68423.32,16410.7

Hitachi Energy India

देश की जानी मानी दिग्गज कंपनी हिताची एनर्जी इंडिया ट्रांसफॉर्मर के साथ-साथ बिजली नेटवर्क सिस्टम बनाती है. इसकी ताकत इसकी वैश्विक आरएंडडी और हिताची की पूंजी है. कंपनी भारत में अपनी ट्रांसफॉर्मर और इंसुलेशन प्रोडक्शन फैक्ट्रियों को बढ़ा रही है, ताकि भारत और विदेशों में बढ़ती मांग को पूरा कर सके. टेवल में दिए गए डाटा इक्विटीमास्टर की रिपोर्ट से लिया गया है.

वर्ष समाप्तनेट बिक्री (रु. लाख)EBITDA (रु. लाख)EBITDA मार्जिन (%)शुद्ध लाभ (रु. लाख)नेट मार्जिन (%)
मार्च 202134,2044,19712.39982.9
मार्च 202248,8406,04212.42,0344.2
मार्च 202344,6854,1469.39392.1
मार्च 202452,3755,24210.01,6383.1
मार्च 202563,8498,64713.53,8406.0

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.