पहले दिन निवेशकों को Groww ने कराया मालामाल, एक लॉट पर हुई ₹4700 की कमाई, 34% उछला शेयर

Groww के शेयरों ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है. लिस्टिंग के दिन शेयर 34 फीसदी तक चढ़ा और निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है. कंपनी की पैरेंट फर्म Billionbrains Garage Ventures Ltd ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है. मजबूत यूजर बेस, बढ़ता रेवेन्यू और बेहतर कॉस्ट एफिशिएंसी का फायदा मिला है.

Groww शेयर Image Credit: money9live.com

Groww share price: ब्रोकरेज फर्म Groww के शेयरों ने बुधवार, 12 नवंबर को शेयर बाजार में शानदार एंट्री की है. कंपनी की पैरेंट फर्म Billionbrains Garage Ventures Ltd ने ग्रे मार्केट उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे हालिया कमजोर लिस्टिंग वाले IPOs Lenskart Solutions, Studds और Orkla India से निवेशकों की चिंताएं कुछ हद तक कम हुईं. Groww का शेयर बीएसई पर 114 रुपये के प्रीमियम पर खुला और एनएसई पर 112 रुपये पर लिस्ट हुआ. ट्रेडिंग के दौरान शेयर 134 रुपये तक पहुंच गया.

34 फीसदी की तेजी

Groww का IPO निवेशकों के बीच पहले से ही चर्चा में था. लिस्टिंग से पहले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) केवल तीन रुपये था, लेकिन असल लिस्टिंग ने उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया. 100 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी हुए शेयर 114 रुपये पर खुलकर शानदार शुरुआत के संकेत दे रहे थे. दोपहर तीन बजे तक शेयर 133 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, यानी 34 फीसदी की मजबूती. दिन के अंत में Groww का शेयर 31.33 फीसदी उछलकर 131.33 रुपये पर बंद हुआ.

मजबूत है यूजर बेस

Groww की सबसे बड़ी ताकत इसका मजबूत यूजर बेस है. यह NSE के नए एक्टिव यूजर एडिशन में 40 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी रखता है और देश के 98 फीसदी पिनकोड्स तक इसकी पहुंच है. Mint की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की यूजर रिटेंशन रेट 80 फीसदी से अधिक है. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत का इन्वेस्टमेंट मार्केट FY30 तक लगभग दोगुना होने की संभावना है, जिसका Groww को बड़ा लाभ मिल सकता है.

कैसा है फाइनेंस और परफॉर्मेंस

कंपनी का technology-driven बिजनेस मॉडल स्केलेबिलिटी और कॉस्ट एफिशिएंसी को बढ़ाता है. कंपनी का ऑपरेटिंग कॉस्ट FY23 में 26.32 फीसदी से घटकर FY25 में 13.77 फीसदी पर आ गया है, जिससे इसका प्रॉफिटेबिलिटी प्रोफाइल बेहतर हुआ है. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 61,736 करोड़ रुपये है. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू FY24 के 2,796 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,062 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि FY25 में मुनाफा 1,824 करोड़ रुपये रहा है.

4 नवंबर को खुला था IPO

6,632.30 करोड़ रुपये का Groww IPO 4 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 7 नवंबर को बंद हुआ. इसकी लिस्टिंग 12 नवंबर, बुधवार को हुई. IPO का प्राइस 100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और एक लॉट में 150 शेयर शामिल थे. निवेशकों को एक लॉट में निवेश करने के लिए कुल 15,000 रुपये की आवश्यकता थी. आज जब इसका शेयर 131.33 रुपये पर बंद हुआ, तो जिन्होंने एक लॉट में निवेश किया था, उन्हें करीब 4,700 रुपये का मुनाफा हुआ.

यह भी पढ़ें: IOCL से बड़ा ऑर्डर मिलते ही उछला ये पेनी स्‍टॉक, भाव ₹75 से भी कम, BPCL और HPCL जैसे दिग्‍गज हैं क्‍लाइंट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें