IOCL से बड़ा ऑर्डर मिलते ही उछला ये पेनी स्‍टॉक, भाव ₹75 से भी कम, BPCL और HPCL जैसे दिग्‍गज हैं क्‍लाइंट

75 रुपये से कम भाव वाले शेयर Expo Engineering and Projects Ltd में आज जोरदार उछाल देखने को मिला. इसकी वजह कंपनी को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से मिला नया ऑर्डर है. तो किस प्रोजेक्‍ट के लिए मिला ठेका, क्‍या है डेडलाइन, चेक करें पूरी डिटेल.

Expo Engineering and Projects Ltd के शेयरों में उछाल Image Credit: money9 live

प्रोसेस प्‍लांट उपकरण बनाने वाली कंपनी Expo Engineering and Projects Ltd के शेयरों में बुधवार, 12 नवंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसके शेयर 3% तक उछलकर ₹73.98 के उच्च स्तर तक पहुंच गए. इसका पिछला बंद भाव ₹71.81 था. शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) से मिला बड़ा ऑर्डर है.

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे यह ऑर्डर IOCL की हल्दिया रिफाइनरी से मिला है, जो ₹14.53 करोड़ का है. नया वर्क ऑर्डर मिलने के बाद शेयरों में तेजी देखने को मिली.

क्या है नया ऑर्डर?

कंपनी को IOCL से यह ऑर्डर Tank M and I Agency Services के लिए मिला है. यह प्रोजेक्ट कंपनी को 24 महीनों के भीतर पूरा करना होगा. यह कॉन्‍ट्रैक्‍ट Expo Engineering के लिए पावर और ऑयल-गैस सेक्टर में अपनी मौजूदा पकड़ को और मजबूत करने में मदद करेगा.

वित्तीय प्रदर्शन और प्रॉफिट ग्रोथ

कंपनी के वित्‍तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो Q2FY26 में कंपनी का रेवेन्‍यू 53% घटकर ₹31.90 करोड़ से ₹15 करोड़ पर आ गया, लेकिन नेट प्रॉफिट ₹0.66 करोड़ से बढ़कर ₹0.85 करोड़ हो गया. कंपनी की ROCE 12.8% और ROE 12.0% है, जो पूंजी पर अच्छी रिटर्न क्षमता दिखाती है. साथ ही डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.82 है.

यह भी पढ़ें: लिस्टिंग से पहले ही GMP भर रहा फर्राटा, ₹25800 मुनाफे की उम्‍मीद, जानें सब्‍सक्रिप्‍शन में कितना दिखा रहा कमाल

शेयरों का प्रदर्शन

Expo Engineering and Projects Ltd के शेयरों की वर्तमान कीमत 70 रुपये है.पिछले एक महीने में भले ही ये 17 फीसदी से ज्‍यादा गिरा हो, लेकिन साल भर में इसमें 30 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली. इसने 3 साल में 498 फीसदी और 5 साल में 2314 फीसदी तक का धमाकेदार रिटर्न दिया है.

कंपनी की ताकत

यह कंपनी प्रोसेस प्लांट इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग और साइट इंजीनियरिंग एवं कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स का काम करती है. कंपनी प्रेशर वेसल्स, हीट एक्सचेंजर्स, स्टोरेज टैंक्स, कॉलम्स, और रिएक्टर्स जैसे अहम इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाती है, जो ऑयल, गैस, पेट्रोकेमिकल्स और फर्टिलाइज़र इंडस्ट्रीज में उपयोग किए जाते हैं. इसके क्लाइंट्स में देश की बड़ी ऊर्जा कंपनियां जैसे- IOCL, BPCL और HPCL शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें