5 साल में 6846 % का रिटर्न, अब स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का ऐलान; सोमवार को फोकस में रहेगी GTV Engineering

GTV Engineering Limited ने अपने निवेशकों को स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर की दोहरी सौगात दी है. कंपनी एक 10 रुपये के शेयर को 2 रुपये के 5 हिस्सों में स्प्लिट करेगी और हर एक पर दो बोनस शेयर देगी. रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई 2025 है. कंपनी ने पांच सालों में 6846 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

GTV Engineering स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का ऐलान किया है. Image Credit: CANVA

GTV Engineering Limited: इंजीनियरिंग क्षेत्र की तेजी से आगे बढ़ती कंपनी GTV Engineering Limited ने अपने निवेशकों को दोहरी सौगात दी है. कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली और शेयर ने अपना नया 52 वीक हाई बना लिया. कंपनी ने लंबे समय में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. मल्टी सेक्टर में सक्रिय होने से कंपनी का बिजनेस मजबूत रहता है. इस फैसले के बाद उम्मीद है कि निवेशक इसके शेयर को फोकस में रखेंगे.

स्टॉक स्प्लिट और बोनस का फायदा

GTV Engineering ने अपने शेयरों का स्प्लिट करने का फैसला किया है. इसके तहत एक दस रुपये के शेयर को अब दो रुपये के पांच शेयरों में बदला जाएगा. इसके बाद कंपनी हर एक शेयर पर दो बोनस शेयर भी देगी. यह 2 रेशियो 1 के हिसाब से दिया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्ड तिथि 28 जुलाई 2025 तय की गई है.

ये भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, 30 मिलियन डॉलर का मिला कॉन्ट्रैक्ट; 6 महीने में दिया 1000% रिटर्न

कैसा है कंपनी की वित्तीय प्रदर्शन

GTV Engineering Limited के वित्तीय वर्ष 2025 में 31 मार्च को समाप्त अवधि में कंपनी ने 1028 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वर्ष 1206 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 14.80 फीसदी की गिरावट दिखाता है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की लागत 768.95 करोड़ रुपये रही, जिससे 258.76 करोड़ रुपये का सकल लाभ (Gross Profit) हुआ. वहीं, सेलिंग, जनरल और एडमिन खर्च 21.37 करोड़ रुपये और अन्य ऑपरेटिंग खर्च 75.72 करोड़ रुपये रहे. कुल मिलाकर, कंपनी के कुल परिचालन खर्च (Operating Expenses) 105.61 करोड़ रुपये दर्ज किए गए.

पांच सालों में दिया शानदार रिटर्न

GTV Engineering Limited के शेयर शुक्रवार को ट्रेडिंग बंद होने तक 3.43 फीसदी की तेजी के साथ 1246.85 रुपये पर थे. कंपनी का मार्केट कैप 390 करोड़ रुपये है. वर्तमान में इसके शेयर की कीमत 1247 रुपये है. इसने पिछले एक वर्ष में 1264 रुपये का उच्चतम स्तर और 395 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ है. कंपनी का स्टॉक पीई 35.2 है, जबकि प्रति शेयर बुक वैल्यू 151 रुपये है. पिछले पांच साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार 6846 फीसदी रिटर्न दिया है. स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर की घोषणा के बाद यह एक बार फिर निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन गया है.


क्या करती है कंपनी

GTV Engineering Limited एक मल्टी सेक्टर भारतीय कंपनी है जो मुख्य रूप से हेवी इंजीनियरिंग, हाइड्रोपावर प्रोडक्शन और आटा मिलिंग पर फोकस करती है. कंपनी हाई टेक हेवी स्टील फैब्रिकेशन और मशीनिंग में प्रमुख भूमिका निभाती है और BHEL, Siemens जैसी बड़ी इंजीनियरिंग कंपनियों के लिए सब कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम करती है. इसके अलावा, कंपनी हिमाचल प्रदेश में 6 मेगावाट की हाइड्रो पावर प्लांट को भी ऑपरेट करती है. GTV की एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट भी है जो आटा जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का उत्पादन और पैकेजिंग करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.