हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक; 1 साल में दिया 36% से ज्यादा रिटर्न
हीरो मोटोकॉर्प के शेयर ने भारतीय शेयर बाजार में नया इतिहास रचते हुए ऑल-टाइम हाई स्तर छू लिया है. 5 दिसंबर 2025 को कंपनी के शेयर भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और निवेशकों को 1 साल में शानदार 36 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई मजबूत खरीदारी, बढ़ती ग्रामीण मांग और बेहतर डीलर नेटवर्क ने शेयर को समर्थन दिया.
Hero MotoCorp share: भारतीय शेयर बाजार में ऑटोमोबाइल सेक्टर की मजबूती के बीच देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर ने नया इतिहास रच दिया है. 5 दिसंबर 2025 को कंपनी का शेयर भाव बढ़कर 6388.50 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका अब तक का 52-सप्ताह और ऑल-टाइम हाई स्तर है. पिछले 2 कारोबारी सत्रों में शेयर ने कुल 2.56 फीसदी की तेजी दर्ज की है, जिससे निवेशकों में उत्साह साफ नजर आ रहा है. तकनीकी रूप से भी यह शेयर अपने 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो मजबूत तेजी के संकेत देता है.
ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी
हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में आई यह तेजी पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिख रही मजबूती के मुताबिक है. सोमवार के कारोबारी सत्र में ऑटो स्टॉक्स में व्यापक खरीदारी देखने को मिली, जिसमें हीरो मोटोकॉर्प सबसे आगे रहा. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी काफी मजबूत बना हुआ है, जो इसे देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल करता है. निवेशकों को यह भरोसा है कि बढ़ती ग्रामीण मांग, बेहतर डीलर नेटवर्क और नए प्रोडक्ट लॉन्च के कारण कंपनी की ग्रोथ आगे भी बनी रह सकती है.
सेंसेक्स की मजबूती का मिला समर्थन
शेयर बाजार के व्यापक माहौल ने भी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को मजबूती दी है. सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत कमजोर रुख के साथ की थी, लेकिन बाद में जोरदार रिकवरी करते हुए 447.05 अंकों की तेजी के साथ 85712.37 पर बंद हुआ. यह करीब 0.52 फीसदी की बढ़त रही. खास बात यह है कि सेंसेक्स अपने 52-सप्ताह के हाई 86159.02 से महज कुछ ही नीचे बंद हुआ.
1 साल में दिया इतना रिटर्न
अगर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर के सालाना प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसकी चाल सकारात्मक दिखाई देती है. बीते 1 साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को करीब 36.90 फीसदी का कुल रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स का रिटर्न केवल 5.04 फीसदी रहा है.
इसका साफ मतलब है कि हीरो मोटोकॉर्प ने बाजार की तुलना में कई गुना बेहतर प्रदर्शन किया है और यह शेयर बड़े निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6350.50 रुपये पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: सोमवार को दवा और गद्दा बनाने वाली इन दो कंपनियों का IPO मचाएगा! GMP दे रहा 27% मुनाफे का संकेत
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.