Pi Coin INR Trading: कन्वर्जन का झंझट खत्म, ये Crypto Exchange दे रहा रुपये में ट्रेडिंग की सुविधा
Pi Coin Trading में दिलचस्पी रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. अब Pi Coin के कन्वर्जन का झंझट नहीं रहेगा. एक Indian Cryptocurrency Exchange ने अब Pi Coin को सीधे रुपये में ट्रेड करने की सुविधा शुरू कर दी है. जानतें हैं कौनसा यह एक्सचेंज और कैसे इस एक्सचेंज के जरिये हम Pi Coin की ट्रेडिंग कर सकते हैं?

Pi Coin Network भारत सहित दुनियाभर में तेजी से ग्रो कर रहा है. 20 फरवरी को मेननेट लॉन्च होने के बाद से करीब 3 करोड़ नए लोग जुड़े हैं. अकेले गूगल प्ले स्टोर से अब तक Pi Network App को करीब 11 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं. दुनियाभर में तेजी से लोकप्रिय हो रही इस क्रिप्टो करेंसी को फिलहाल दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर लिस्ट किए जाने की मांग हो रही है. वहीं, भारत में सबसे बड़े क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म CoinDCX ने भी Pi Coin को लिस्ट करने का ऐलान किया है. हालांकि, भारत में एक क्रिप्टो एक्सचेंज ऐसा है, जिसने Pi Coin को लिस्ट कर लिया और रुपये में ट्रेडिंग की सुविधा दे रहा है.
किस एक्सचेंज रुपये में ट्रेड करें Pi Coin
भारत में Pi Coin की रुपये में ट्रेडिंग सुविधा सिर्फ Flitpay की तरफ से दी जा रही है. Flitpay 2017 में स्थापित हुआ. करीब 10 लाख एक्टिव यूजर्स वाला यह एक्सचेंज राजस्थान के जयपुर से संचालित हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Pi Coin से शॉपिंग, ई-कॉमर्स हो या दुकान हर जगह कर सकते हैं पेमेंट! भारत में भी शुरू
Flitpay फ्री में जमा होगा Pi Coin
Flitpay की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Pi Coin को Flitpay आसानी से जमा किया जा सकता है. Flitpay के दावे के मुताबिक उनके प्लेटफॉर्म पर पाई कॉइन जमा कराने पर कोई शुल्क नहीं लगता है. ऐसे में दूसरे एक्सचेंज की तुलना में ज्यादा मूल्य मिलता है.इसके अलावा यहां पाई कॉइन को इंस्टेंटली खरीदा और बेचा जा सकता है.

Flitpay पर Pi Coin को INR में कैसे बदलें?
Flitpay पर Pi Coin को सीधे खरीदना और बेचना संभव है. इसका मतलब हुआ कि अगर आपके पास Pi Coin हैं और उन्हें आप बेचना चाहते हैं, तो इसे Flitpay के वॉलेट ट्रांसफर कर सीधे INR में बेच सकते हैं. इसके अलावा अगर आप किसी दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की जगह Pi Coin खरीदना चाहते हैं, या Pi Coin से कोई दूसरी क्रिप्टो करेंसी खरीदना चाहते हैं, तो यह सुविधा भी Flitpay पर उपलब्ध है. इसके अलावा जब आप Flitpay पर Pi Coin या किसी भी क्रिप्टो करेंसी को बेचते हैं, तो आपके सीधे भारतीय रुपये में लेनदेन का ऑप्शन मिलता है.
Flitpay पर क्यों करें Pi Coin ट्रेडिंग?
भारत में Flitpay फिलहाल अकेला ऐसा लीगल क्रिप्टो एक्सचेंज है, जिसने Pi Coin को लिस्ट किया है. चूंकि यह एक पुराना और वैध एक्सचेंज है, यहां Pi Coin या किसी भी क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग के दौरान फ्रॉड या स्कैम होने का जोखिम कम रहता है. इसके अलावा यह आपको सीधे रुपये में ट्रांजेक्शन और बिना किसी कन्वर्जन चार्ज के पैसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर की सुविधा देता है.
अभी कितना है Pi Coin का प्राइस?
Flitpay पर अगर आप पाई कॉइन बेचते हैं, तो इसका प्राइस 149.5911 रुपये प्रति पाई कॉइन है वहीं, खरीदते हैं, तो 156.6399 रुपये प्रति पाई कॉइन प्राइस है. वहीं, BitGet के मुताबिक इसकी प्राइस सोमवार 3 मार्च, 2025 को शाम 6:35 बजे 149.17 रुपये थी.
कितना है ऑल टाइम हाई और लो
Pi Coin का प्राइस मूमेंटम देखें, तो पिछले 24 घंटे का हाई 167.43 रुपये और लो 132.5 रुपये है. वहीं, All-time high 260.15 रुपये All-time low 53.68 रुपये है. इस कॉइन की टोटल सप्लाई 100 अरब है. इसमें फिलहाल, 6.85 अरब Pi Coin ही सर्कुलेशन में हैं. इस तरह फिलहाल इसका सर्कुलेशन रेट 6.00% के करीब है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. वेबसाइट किसी भी मुनाफे या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

FIIs की धमाकेदार वापसी, तीन दिन में 15,000 करोड़ का निवेश, इन 5 पेनी स्टॉक्स पर लगाया दांव

NSE का बड़ा फैसला, छोटी कंपनियों के लिए मेन बोर्ड की राह हुई मुश्किल, बदले नियम

Pro Stock Trader बनना चाहते हैं? जान लें पांच सबसे बड़ी गलतियां, जिनसे अक्सर फेल होते हैं नए खिलाड़ी
