ICICI ग्रुप ने Q2 में CAMS समेत 6 शेयरों में बढ़ाई होल्डिंग, लगाया मोटा पैसा, स्टॉक्स पर रखें नजर

ICICI ग्रुप ने Q2 FY26 में कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS), ग्राइंडवेल नॉर्टन लिमिटेड, गुजरात एल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड, चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड और ए.आई.ए इंजीनियरिंग लिमिटेड जैसी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. यह ग्रुप का इन सेक्टर्स में मजबूत ग्रोथ पोटेंशियल देखने का संकेत है और पोर्टफोलियो को स्ट्रैटेजिक तरीके से मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है.

ICICI Image Credit: canva

ICICI Group ने FY26 की दूसरी तिमाही (Q2) में कई कंपनियों में अपनी होल्डिंग बढ़ाई है जिससे साफ होता है कि ग्रुप इन कंपनियों के फ्यूचर ग्रोथ पर मजबूत भरोसा रखता है. Trendlyne पर उपलब्ध सितंबर 2025 के डेटा के मुताबिक, ICICI ने इन्वेस्टमेंट सर्विस, केमिकल्स, मैन्युफैक्चरिंग, बैंकिंग और पेट्रोलियम जैसे सेक्टर्स में अपनी पोजिशन मजबूत की है. हम आपको ऐसे ही 6 शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिनमें ICICI Group ने Q2 में होल्डिंग बढ़ाई है. निवेशक भी इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS)

यह कंपनी mutual fund transfer agency सर्विसेज देती है जिसमें investor services, distributor services और AMC services शामिल हैं. इसका मार्केट कैप 19,505 करोड़ रुपये है और इसके शेयर 3,938 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. ICICI Prudential Innovation Fund ने इसमें अपनी होल्डिंग 1.1% से बढ़ाकर 1.7% कर दी. फंड के पास अब 8.32 लाख शेयर हैं जिनकी वैल्यू करीब 328 करोड़ रुपये है.

ग्राइंडवेल नॉर्टन लिमिटेड

यह कंपनी ग्राइंडिंग व्हील्स, एब्रेसिव्स, प्लास्टिक, सेरामिक्स और लाइफ साइंसेज प्रोडक्ट्स बनाती है. इसका मार्केट कैप 17,561 करोड़ रुपये है और शेयर 1,586 रुपये पर चल रहे हैं. ICICI प्रूडेंशियल स्मॉल कैप फंड ने इसमें होल्डिंग 1.3% से बढ़ाकर 1.8% की है. अब फंड के पास 20.21 लाख शेयर हैं.

गुजरात एल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड

यह कंपनी कॉस्टिक सोडा और विभिन्न इंडस्ट्रियल केमिकल्स बनाती है. इसका मार्केट कैप  4,065 करोड़ रुपये है और इसके शेयर शुक्रवार को 554 रुपये पर बंद हुए. ICICI प्रूडेंशियल स्मॉल कैप फंड ने इसकी हिस्सेदारी 2.9% से बढ़ाकर 3.2% की. फंड के पास 23.22 लाख शेयर हैं जिनकी वैल्यू करीब 129 करोड़ रुपये है.

चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड

यह कंपनी क्रूड ऑयल रिफाइनिंग और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन करती है. इसके शेयर 1,029 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. ICICI प्रूडेंशियल एनर्जी अपॉर्च्युनिटीज फंड ने इसमें होल्डिंग 1.6% से बढ़ाकर 1.8% कर दी है. अब फंड के पास 26.43 लाख शेयर हैं जिनकी वैल्यू 272 करोड़ रुपये है.

एक्सिस बैंक लिमिटेड

एक्सिस बैंक, भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. इसका मार्केट कैप करीब 3.86 लाख करोड़ रुपये है. इसके शेयर 1,242 रुपये पर चल रहे हैं. ICICI ग्रुप ने इसमें अपनी होल्डिंग 6.1% से बढ़ाकर 7% कर दी है. फंड के पास अब 2.11 करोड़ शेयर हैं जिनकी वैल्यू 26,235.3 करोड़ रुपये है.

ए.आई.ए इंजीनियरिंग लिमिटेड

यह कंपनी वेयर-रेसिस्टेंट कंपोनेंट्स और मिल इंटरनल्स बनाती है. इसके शेयर 3,693 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. ICICI प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिड कैप फंड ने इसमें हिस्सेदारी 4.5% से बढ़ाकर 5% की है. अब फंड के पास 46.21 लाख शेयर हैं. इनकी वैल्यू 1706 करोड़ है.

डेटा सोर्स- Trendlyne

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

यह सोलर कंपनी 80% रेवेन्यू CAGR और हाई मार्जिन ग्रोथ का रख रही है लक्ष्य, क्लाइंट में हैं Reliance, Adani जैसे नाम

डेटा सेंटर से जुड़े इस शेयर ने दिया 3335% रिटर्न, 100 देशों में फैला है कारोबार, रडार में रख सकते हैं आप

मार्केट कैप से 4 गुना ज्यादा है ऑर्डर बुक, इस इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर निवेशक रखें नजर; दिया है दमदार रिटर्न

आशीष कचोलिया vs विजय केडिया: कौन है पोर्टफोलियो गेम में आगे, किन शेयरों पर इन दिग्गजों ने लगाया है सबसे बड़ा दांव

Tata Motors vs TMPV: TMPV के रिकॉर्ड मुनाफे के बावजूद ऑपरेशनल दबाव; निवेशकों के लिए क्या है सही कदम?

एक हफ्ते में चमके टॉप कंपनियों के शेयर! 8 दिग्गजों की वैल्यू में ₹2.05 लाख करोड़ का धमाकेदार इजाफा; LIC को लगा झटका