रिकॉर्ड स्तर पर देश का डिफेंस ऑर्डर पाइपलाइन, DAC से मिले ₹790 अरब का कैपिटल अप्रूवल; इन कंपनियों पर रखें नजर
भारत का डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने और ऑर्डर पाइपलाइन के चलते सुर्खियों में है. हालिया DAC अप्रूवल्स के तहत 790 अरब रुपये के कैपिटल प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, जिससे अगले 2 से 4 वर्षों के लिए सेक्टर की ग्रोथ विजिबिलिटी मजबूत हुई है. गोला-बारूद, मिसाइल, एयर डिफेंस और सर्विलांस सिस्टम से जुड़े अप्रूवल्स से तीनों सेनाओं के आधुनिकीकरण को रफ्तार मिलने की उम्मीद है.
Defence order pipeline India: भारत के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए मौजूदा समय बेहद अहम माना जा रहा है. हालिया आंकड़ों के मुताबिक देश का डिफेंस ऑर्डर पाइपलाइन अब रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जिससे आने वाले कुछ वर्षों में इस सेक्टर की ग्रोथ को लेकर मजबूत भरोसा बना है. खासतौर पर डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) की ओर से कैपिटल एक्विजिशन अप्रूवल्स में आई तेजी ने डिफेंस कंपनियों के लिए मीडियम-टर्म विजिबिलिटी को काफी मजबूत कर दिया है.
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे डिफेंस अप्रूवल्स
DAC ने अपने विंटर सेशन में करीब 790 अरब रुपये के कैपिटल प्रपोजल्स को मंजूरी दी है. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2026 में अब तक कुल अप्रूवल्स का आंकड़ा लगभग 3.3 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गया है, जो सालाना डिफेंस कैपिटल आउटले 1.8 ट्रिलियन रुपये से लगभग दोगुना है. हालांकि ये अप्रूवल्स अभी AoN के स्तर पर हैं और इन्हें तुरंत ऑर्डर नहीं माना जाता, लेकिन इनकी मात्रा ने अगले 2 से 4 वर्षों के लिए सेक्टर के ऑर्डर फ्लो को काफी हद तक सुरक्षित बना दिया है.
सभी सेनाओं के लिए आधुनिकीकरण पर जोर
इन अप्रूवल्स में गोला-बारूद, मिसाइल, एयर डिफेंस सिस्टम, सर्विलांस और कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, ट्रेनिंग सिस्टम, अनमैन्ड प्लेटफॉर्म और नेवल सपोर्ट एसेट्स शामिल हैं. यह साफ संकेत देता है कि सरकार का फोकस केवल किसी एक प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं है, बल्कि थल सेना, नौसेना और वायु सेना तीनों के लिए संतुलित आधुनिकीकरण पर है. खास बात यह है कि इस पाइपलाइन में बड़े प्रोग्राम्स के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और सिस्टम आधारित रेगुलर प्रोक्योरमेंट भी शामिल हैं, जिससे डिफेंस कंपनियों को स्थिर रेवेन्यू विजिबिलिटी मिलती है.
Bharat Dynamics और Astra Microwave पर फोकस
इस मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन के बीच निवेशकों की नजर कुछ चुनिंदा शेयरों पर रहने वाली है. इनमें Bharat Dynamics Limited और Astra Microwave Products प्रमुख हैं. Bharat Dynamics Limited ने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी के पास आकाश, अस्त्र Mk-1 और एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल्स से जुड़े बड़े ऑर्डर्स मौजूद हैं. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 22,814 करोड़ रुपये रही, जिसमें वर्ष के दौरान 6,668 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स शामिल थे.
वहीं Astra Microwave Products डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में एक मजबूत खिलाड़ी के तौर पर उभर रही है. आरएफ और माइक्रोवेव सिस्टम्स में कंपनी की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है. वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक करीब 2,100 करोड़ रुपये थी, जो इसके आगे के ग्रोथ आउटलुक को मजबूत बनाती है.
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते रडार पर रहेंगी ये 4 कंपनियां, बोनस से लेकर स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान; जानें रिकॉर्ड डेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.