भारत-पाक टेंशन का शेयर बाजार पर होगा कैसा असर? शंकर शर्मा की भविष्यवाणी
Shankar Sharma Prediction on Stock Market: Shankar Sharma Prediction on Stock Market: 7 मई को जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, तो उसकी शुरुआत में भारतीय शेयर बाजार पर थोड़ा असर पड़ा. कुछ देर के लिए बाजार लाल निशान में चला गया, यानी गिरावट देखने को मिली. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीता, बाजार संभल गया और बंद होते-होते हरे निशान पर यानी बढ़त के साथ बंद हुआ.अब यहां बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या ये शांति अस्थायी है? क्या आने वाले दिनों में बाजार फिर से उस स्थिति में जा सकता है, जब कुछ महीनों पहले लगातार गिरावट का लंबा दौर चला था? इसी को लेकर मशहूर निवेशक शंकर शर्मा ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि निवेशकों को अब सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि हालात पूरी तरह स्थिर नहीं हैं. उनका मानना है कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ता है, तो बाजार पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है. तो अब सवाल ये है कि निवेशकों को क्या करना चाहिए? सतर्क रहना, बड़ी चालें सोच-समझकर चलना और अचानक के उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहना. आने वाले दिनों में बाजार की चाल काफी कुछ जियोपॉलिटिकल हालात पर निर्भर करेगी.
More Videos
Nifty Outlook 2026: Anshul Jain ने बता दिया 2026 में बाजार के लिए सबसे अहम ट्रिगर
Emkay Research: AGR dues पर सरकार की राहत का ये है सच, शेयरों पर बड़ी भविष्यवाणी!
Copper Price All Time High: Gold-Silver को पीछे छोड़ देगा तांबा, 2026 में कॉपर में शुरू करें SIP?




