₹8,096 करोड़ का डिविडेंड देने वाली देश की सबसे बड़ी PSU अब खरीदेगी कर्ज में डूबी कंपनी, मल्टीबैगर है स्टॉक
एक दिग्गज सरकारी कंपनी एक साथ दो मोर्चों पर चर्चा में है. मजबूत डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड के बाद अब उसके अगले रणनीतिक कदम ने निवेशकों का ध्यान खींचा है। लंबी अवधि में शानदार रिटर्न देने वाला यह स्टॉक फिर से रडार पर आ गया है.
बिजली क्षेत्र की दिग्गज सरकारी कंपनी NTPC Ltd एक बार फिर चर्चा में आ गई है, जिसका असर अब सोमवार को इसके शेयरों पर भी देखने को मिल सकता है. NTPC ने Maharashtra State Power Generation Company (MAHAGENCO) के साथ एक शेयरहोल्डर एग्रीमेंट साइन किया है. यह समझौता Sinnar Thermal Power Ltd के अधिग्रहण के लिए किया गया है, जो फिलहाल कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस से गुजर रही है.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस अधिग्रहण के लिए कंसोर्टियम द्वारा पेश किया गया रिजॉल्यूशन प्लान नवंबर में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से मंजूरी पा चुका है. इस कदम से NTPC की थर्मल पावर क्षमता को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
NTPC के वित्तीय हालात कैसे हैं?
वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में NTPC का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 3.9 फीसदी घटकर 5,067 करोड़ रुपये रहा. पिछली तिमाही में कंपनी ने 5,275 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.
हालांकि, रेवेन्यू में मामूली बढ़त देखने को मिली. सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 0.2 फीसदी बढ़कर 44,786 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस दौरान ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस बेहतर रही और EBITDA 10 फीसदी बढ़कर 12,816 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन भी सुधरकर 28.6 फीसदी पर पहुंच गया.
भले ही मुनाफे में हल्की गिरावट आई हो, लेकिन मार्जिन में सुधार ने निवेशकों को कुछ राहत दी है. पिछले साल इसी तिमाही में EBITDA मार्जिन 26.1 फीसदी था, जो अब बढ़कर 28.6 फीसदी हो गया है. यह संकेत देता है कि कंपनी लागत नियंत्रण और ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर काम कर रही है.
डिविडेंड से शेयरहोल्डर्स को तोहफा
NTPC ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 2.75 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर तय की गई है और भुगतान 25 नवंबर को किया जाएगा. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को कुल 8,096.72 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया था, जो प्रति शेयर 8.35 रुपये बैठता है.
यह भी पढ़ें: NBFC सेक्टर का सुपरस्टार… एक साल में 72% रिटर्न, क्या Shriram Finance बनेगा अगला मल्टीबैगर?
शेयर की चाल और लंबी अवधि का रिटर्न
शेयर बाजार में NTPC का स्टॉक हालिया सत्र में 2.44 फीसदी गिरकर 336 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, लंबी अवधि के निवेशकों के लिए तस्वीर काफी मजबूत रही है. पिछले 12 महीनों में शेयर करीब 4.9 फीसदी चढ़ा है, जबकि 3 साल में इसने करीब 97 फीसदी और 5 साल में 233 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.