NBFC सेक्टर का सुपरस्टार… एक साल में 72% रिटर्न, क्या Shriram Finance बनेगा अगला मल्टीबैगर?

Shriram Finance retail asset financing में एक्सपर्ट है. कंपनी कमर्शियल गाड़ियों, पैसेंजर व्हीकल, MSME, गोल्ड और पर्सनल लोन देती है. साथ ही फिक्स्ड डिपॉजिट और इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन का भी काम करती है. साल 2025 में कंपनी के शेयर ने Nifty 50 के टॉप परफॉर्मर्स में जगह बनाई.

श्रीराम फाइनेंस कंपनी Image Credit: freepik

Shriram Finance Limited: शेयर बाजार में हर साल कुछ ऐसे स्टॉक्स होते हैं जो निवेशकों को चौंका देते हैं. साल 2025 में ऐसा ही एक नाम रहा Shriram Finance Limited. जहां बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा. वहीं इस NBFC शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया. एक साल में इस शेयर ने करीब 72 प्रतिशत की तेजी दिखाई. इससे निवेशकों के बीच सवाल उठने लगे हैं कि क्या आने वाले समय में यह शेयर 1,200 रुपये के स्तर को छू सकता है.

कमर्शियल व्हीकल लोन. टू व्हीलर लोन. गोल्ड लोन. MSME फाइनेंस और पर्सनल लोन जैसे सेक्टर में काम करने वाली यह कंपनी देश के छोटे कारोबारियों और ग्रामीण इलाकों में मजबूत पकड़ रखती है. यही वजह है कि बाजार की कमजोरी के बावजूद Shriram Finance का प्रदर्शन मजबूत बना रहा.

क्यों आई शेयर में इतनी बड़ी तेजी

Shriram Finance retail asset financing में एक्सपर्ट है. कंपनी कमर्शियल गाड़ियों, पैसेंजर व्हीकल, MSME, गोल्ड और पर्सनल लोन देती है. साथ ही फिक्स्ड डिपॉजिट और इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन का भी काम करती है. साल 2025 में कंपनी के शेयर ने Nifty 50 के टॉप परफॉर्मर्स में जगह बनाई.

इसकी एक बड़ी वजह जापान की MUFG Bank की डील रही. MUFG Bank ने Shriram Finance में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया. यह डील करीब 39,620 करोड़ रुपये की है. इससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ.

मजबूत नतीजों ने बढ़ाया भरोसा

Q2 FY26 में कंपनी की आय 10,090 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,912 करोड़ रुपये हो गई. यानी करीब 18 प्रतिशत की सालाना बढ़त. वहीं मुनाफा 2,153 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,314 करोड़ रुपये पहुंच गया. पिछले पांच साल में कंपनी की इनकम और मुनाफा मजबूत CAGR के साथ बढ़े हैं. ROE और ROCE भी संतुलित स्तर पर बने हुए हैं.

मैनेजमेंट का भरोसा

कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि आने वाले 2 से 3 साल में फंड की लागत में सुधार होगा. इससे मार्जिन बेहतर हो सकते हैं.
ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं. ICICI Securities ने इसका टारगेट 1,225 रुपये रखा है. वहीं अन्य ब्रोकरेज ने भी 1,100 से 1,150 रुपये तक के टारगेट दिए हैं. Shriram Finance के पास 3,225 ब्रांच का नेटवर्क है. कंपनी करीब 9.66 करोड़ ग्राहकों को सेवाएं देती है. इसकी बड़ी मौजूदगी ग्रामीण और सेमी अर्बन इलाकों में है.

यह भी पढ़ें: 2026 की शुरुआत में ही झटका, Reliance के ₹1.35 लाख करोड़ डूबे, रिटेल की सुस्ती और रूस तेल विवाद ने बढ़ाई बेचैनी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.