Stock Split: पहली बार 5 टुकड़ों में बंटेगा ये शेयर, कंपनी ने कर दिया बड़ा ऐलान; 7,939 रुपये है कीमत

Info Edge Stock Split: कंपनी ने कहा कि शेयर स्प्लिट से कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ेगी. कंपनी शेयरों को अधिक किफायती बनाकर रिटेल इन्वेस्टर्स की भागीदारी को बढ़ाना भी चाहती है.

इन्फो एज के शेयर होंगे स्प्लिट. Image Credit: Getty image

Info Edge Stock Split: इन्फो एज को शेयर के स्प्लिट के लिए मंजूरी मिल गई है. कंपनी को बोर्ड ऑफ डायरेक्टटर्स 5 फरवरी को पहली बार इन्फो एज के शेयर को स्प्लिट करने के लिए मंजूरी दे दी है. कंपनी के एक शेयर, जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये है उसे 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा जाएगा. कंपनी ने कहा कि शेयर स्प्लिट से कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ेगी. कंपनी शेयरों को अधिक किफायती बनाकर रिटेल इन्वेस्टर्स की भागीदारी को बढ़ाना भी चाहती है.

हालांकि, इन्फो एज ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है. रिकॉर्ड डेट से उन शेयरधारकों को निर्धारित करने में मदद मिलेगी, जो स्टॉक स्प्लिट के जरिए अतिरिक्त शेयर प्राप्त करने के हकदार हैं.

कब होगा रिकॉर्ड डेट का ऐलान

कंपनी ने कहा कि इक्विटी शेयरों के सब डिविजन/स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी लेने के बाद तय की जाएगी और इसकी जानकारी दी जाएगी. कंपनी ने कहा कि शेयर स्प्लिट पोस्टल बैलट के जरिए शेयरधारकों की मंजूरी और लागू कानूनों के तहत आवश्यक किसी भी रेगुलेटरी/वैधानिक मंजूरी के अधीन है.

आज आएंगे तिमाही के नतीजे

शेयर विभाजन के स्प्लिट के फैसले के अलावा, इन्फो एज के निवेशकों की नजर दिसंबर तिमाही की इनकम की घोषणा पर भी है, जो आज जारी होने वाली है.

शेयरों में तेजी

स्टॉक स्प्लिट की घोषणा के बाद इन्फो एज के शेयरों में उछाल आया. स्टॉक बीएसई पर 3.7 फीसदी बढ़कर 7,988.70 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. इन्फो एज का शेयर 7704.25 रुपये पर ओपन हुआ. पिछले छह महीनों में शेयर में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि 3 महीने की अवधि में इसमें 3 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में बिकवाली हुई है और इसमें लगभग 12 फीसदी की गिरावट आई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

शराब बनाने वाली कंपनी के शेयर ने दिया 2823 फीसदी का रिटर्न, 16 रुपये से 450 के पार पहुंचा स्टॉक

25 साल में पहली बार स्मॉल कंपनी करने जा रही ये काम, निवेशकों को सीधे मिलेगा फायदा; 1224 फीसदी बढ़ा है शेयर

Suzlon और NHPC में अब कब आएगी तेजी? शेयरों पर क्या है एक्सपर्ट की राय; जानें- टारगेट प्राइस

निवेशक मुकुल अग्रवाल को भा रहा यह इंफ्रा स्टॉक, 11254 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक; डेटा सेंटर और हेल्थकेयर में भी उतरी कंपनी

IGL से लेकर Mazagon Dock तक… ये 126 कंपनियां सितंबर में देने वाली हैं डिविडेंड, चेक करें पूरी लिस्ट

जर्मनी की इस कंपनी में टाटा टेक्नोलॉजीज खरीदेगी पूरी हिस्सेदारी, ₹775 करोड़ में होगा सौदा; मंडे को दिखेगा असर!