Suzlon Energy में अभी भी है दम, कराएगा ताबड़तोड़ कमाई, ब्रोकरेज फर्म ने दिया हैरान करने वाला टारगेट
Suzlon Energy के शेयर आजकल खूब सुर्खियों में है, कंपनी कर्ज चुकाने के बाद तेजी से आगे बढ़ रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इसके शेयरों में भी इसका असर पड़ेगा, क्या इसमें दांव लगाना फायदेमंद होगा या नहीं इसे लेकर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी राय दी है.
Suzlon Energy Share Price target: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (SUEL) आजकल काफी सुर्खियों में है. कभी कर्ज के जाल में फंसी इस कंपनी ने सिर्फ अपने उधार चुकाएं, बल्कि बेहतर प्रदर्शन के दम पर लगातार आगे बढ़ रही है. यही वजह है दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज को भी इसमें दम दिखाई दे रहा है. वे कंपनी के डेडलाइन में प्रोजेक्ट को पूरा करने, डिलीवर करने और इसके स्ट्रांग ऑर्डर बुक को देखते हुए इस पर भरोसा जता रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कैसे रहेगी चाल, क्या होगा इसका टारगेट प्राइस, आइए जानते क्या है एक्सपर्ट की राय.
दोबारा दी BUY रेटिंग
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों ने Suzlon पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज फर्म ने ये सकारात्मक नजरिया पांच अहम वजहों के चलते अपनाया है. इनमें 2QFY26 तक रिवाइज्ड लिस्ट ऑफ मॉडल्स एंड मैन्युफैक्चरर्स (RLMM) के लोकल कॉन्टेंट ड्रॉफ्ट अधिसूचना लागू होने की उम्मीद, 1.5 गीगावाट NTPC ऑर्डर सहित मजबूत ऑर्डर संभावनाएं, FY26 में 4 गीगावाट नए ऑर्डर का अनुमान, अगले चार सालों में ISTS छूट का सिलसिलेवार समापन और ऑर्डर बुक में EPC हिस्सेदारी 50% तक बढ़ना शामिल है.
मजबूत ऑर्डर आउटलुक
सुजलॉन के लिए नया ऑर्डर आउटलुक बेहद मजबूत है. एक्सपर्ट्स को 1.5 गीगावाट NTPC ऑर्डर के कॉन्ट्रैक्ट की उम्मीद है, जिसमें सुजलॉन मजबूत दावेदार है. वहीं FY26 में कुल 4 गीगावाट नए ऑर्डर का अनुमान है, जिससे कंपनी का ऑर्डर बुक मौजूदा रिकॉर्ड 5.6 गीगावाट से बढ़कर 6.5 गीगावाट तक पहुंच जाएगा. इससे सुजलॉन की बाजार में पकड़ और मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें: अडानी का नाम जुड़ते ही इस दिवालिया कंपनी की खुली किस्मत, स्टॉक ने बनाया नया ऑल टाइम हाई, 2 महीने में 85% उछले
क्या दिया प्राइस टारगेट?
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने Suzlon Energy के शेयरों का प्राइस टारगेट 82 रुपये तय किया है, जो अगले 12 महीनों के लिए है. इसका वर्तमान प्राइस 65.82 रुपये है, लिहाजा शेयरों में आने वाले दिनों में 24 फीसदी से ज्यादा के उछाल की उम्मीद की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.