तिमाही नतीजों के बाद टूटा Wipro, इन 3 ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट, जानें कितना जाएगा भाव!

तिमाही नतीजों के बाद विप्रो के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई. इस दौरान शेयर 6 फीसदी तक टूट गए. कारोबार के दौरान भारी वॉल्यूम देखने को मिली. इन सब के बीच ब्रोकरेज ने इसके शेयरों पर अपनी राय दी है, जिसमें ब्रोकरेज ने इसे डाउनग्रेड कर दिया है.

विप्रो. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Target Price Wipro: बीते दिन विप्रो ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए. जिसका असर आज, 17 अप्रैल को इसके शेयरों पर देखा गया. कंपनी के शेयर 6 फीसदी तक टूट गए. कारोबार के दौरान इसमें 34 मिलियन की वॉल्यूम देखी गई. ब्रोकरेज हाउस ने Wipro के शेयर की रेटिंग डाउनग्रेड कर दिया है. अभी ये शेयर अपने एक साल के हाई से 28 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज हाउस ने क्या कहा है?

कैसे रहे तिमाही नतीजे?

आगे की चेतावनी क्यों?

कंपनी ने कहा है कि अगली तिमाही (Q1 FY26) में उसकी आय और घट सकती है. इसके साथ ही Wipro ने बताया कि उसकी IT सर्विसेज की कमाई $2,505 मिलियन से $2,557 मिलियन के बीच रहने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि कंपनी की आय 1.5 फीसदी से 3.5 फीसदी तक घट सकती है.

ब्रोकरेज हाउस की राय

इसे भी पढ़ें- भारी डिस्काउंट पर मिल रहे ये 3 मार्केट लीडर स्टॉक्स, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल

मैनेजमेंट की उम्मीद

Wipro के मैनेजमेंट का कहना है कि ये कमजोरी अस्थायी है और FY26 की दूसरी छमाही (H2) में कुछ बड़े डील शुरू होंगे, जिससे ग्रोथ में सुधार आ सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.