भारी डिस्काउंट पर मिल रहे ये 3 मार्केट लीडर स्टॉक्स, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल
मार्केट लीडर कंपनियों के शेयर हैं जो इस समय अपने 52-वीक के हाई से 37 फीसदी तक की छूट पर मिल रहे हैं. ऐसे में यह निवेशकों के लिए बेहतरीन मौका हो सकता है! इस लिस्ट में 3 शेयर शामिल हैं. जिसमें एक शेयर टाटा ग्रुप की जानी- मानी कंपनी है.

Discount on Stocks: निवेशकों का मार्केट लीडर कंपनियों पर बेहद भरोसा होता है. ये वे कंपनियां होती हैं जो अपने-अपने सेक्टर में सबसे आगे होती हैं. चाहे वो बिक्री हो, ब्रांड हो या ग्राहकों का भरोसा. निवेशक इन कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि बाकियों की तुलना में इसमें रिस्क कम होता है. ऐसे में आज, आपको 3 ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने 52-वीक से 30 से 37 फीसदी तक की डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.
HPL Electric & Power Ltd
एचपीएल भारत की जानी-मानी इलेक्ट्रिकल डिवाइ बनाने वाली कंपनी है. यह खास तौर पर इलेक्ट्रिक मीटर, स्विचगियर और लाइटिंग सॉल्यूशंस के लिए मशहूर है. सबसे खास बात यह है कि कंपनी ऑन-लोड चेंजओवर स्विच सेगमेंट में 50 फीसदी से ज्यादा बाजार पर कब्जा रखती है.
- मार्केट कैपिटलाइजेशन: 2,835.65 करोड़ रुपये
- मौजूदा शेयर प्राइस: 445.80 रुपये
- 52-वीक हाई: 694.30 रुपये
- डिस्काउंट: लगभग 37 फीसदी
Voltas Ltd
ये कंपनी एयर कंडीशनर और कूलिंग सॉल्यूशंस के सेक्टर में अग्रणी है. वोल्टास का भारत के रेजिडेंशियल और कमर्शियल AC मार्केट में लगभग 20.5 फीसदी हिस्सा है, साथ ही ये कंपनी टाटा समूह का हिस्सा है.
- मार्केट कैपिटलाइजेशन: 42,239.09 करोड़ रुपये
- मौजूदा शेयर प्राइस: 1,299.00 रुपये
- 52-वीक हाई: 1,946.20 रुपये
- डिस्काउंट: लगभग 34 फीसदी
इसे भी पढ़ें- Avanti Feeds के शेयरों पर दांव क्यों लगा रहे इन्वेस्टर्स? मात्र 6 दिनों में 46 फीसदी की लगाई छलांग
Talbros Automotive Components Ltd
यह कंपनी भारत में गैस्केट और ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर है. भारतीय गैस्केट मार्केट में इसका 50 फीसदी से अधिक हिस्सा है. कंपनी की पकड़ ऑटोमोबाइल उद्योग में काफी मजबूत है.
- मार्केट कैपिटलाइजेशन: 1,615.12 करोड़ रुपये
- मौजूदा शेयर प्राइस: 265.00 रुपये
- 52-वीक हाई: 395.30 रुपये
- डिस्काउंट: लगभग 34 फीसदी
नोट– ऊपर लिखे गए शेयरों का मौजूदा शेयर प्राइस 16 अप्रैल के कारोबारी दिन लिया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भाव 30 रुपये से भी कम, कंपनी ने 1 साल में दिया 250 फीसदी से अधिक का रिटर्न; निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Gensol Engg: 12 दिन से कंपनी के शेयर फ्री-फॉल मूड में, हिरासत में प्रमोटर; SEBI की कार्रवाई से मचा बवाल

वीकेंड पर बिकवाली से डगमगाई बाजार की चाल, सेंसेक्स 589 और निफ्टी 207 अंक की डुबकी लगाकर बंद
