Avanti Feeds के शेयरों पर दांव क्यों लगा रहे इन्वेस्टर्स? मात्र 6 दिनों में 46 फीसदी की लगाई छलांग
इस शेयर ने बीते 6 दिन में शानदार रैली की है. 601 रुपये से 876 रुपये के भाव पर सिर्फ 6 कारोबारी दिन में पहुंच गया है. ये कंपनी झींगा फीड तैयार करती है साथ ही प्रोसेस्ड झींगा का एक्सपोर्ट भी करती है. ट्रंप टैरिफ से राहत के बाद ऐसा होता दिखा है.

Why Avanti Feeds Ltd Share Price Rising: आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे मे बताने वाले हैं जो पिछले 6 कारोबारी सत्र में 46 फीसदी चढ़ चुका है. 7 अप्रैल को यह शेयर 601 रुपये के आस-पास था. अभी ये 875 रुपये तक पहुंच चुका है. इस कंपनी का नाम Avanti Feeds Ltd. ये ऐसी कंपनी है जो झींगा फीड तैयार करती है साथ ही प्रोसेस्ड झींगा का एक्सपोर्ट भी करती है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
लगातार शयेर में तूफानी तेजी
16 अप्रैल 2025 को, Avanti Feeds का शेयर 876 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसने जो 3 फीसदी की तेजी देखी गई. इससे पहले, 7 अप्रैल को यह स्टॉक 601 रुपये के भाव पर था, यानी सिर्फ 6 ट्रेडिंग सेशन में इसने 46 फीसदी की उछाल चुका है. एक साल में शेयर ने 76 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इस तूफानी तेजी की वजह
इस तेजी की सबसे बड़ी वजह है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फैसला. जिसमें उन्होंने भारत पर 26 फीसदी का टैरिफ 90 दिनों के लिए टाल दिया है. इसके अलावा भारत से अमेरिका को झींगा का एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों को इससे सीधी राहत मिली है. दरअसल, Avanti Feeds जैसी कंपनियां, जो अमेरिकी बाजार पर निर्भर हैं,
झींगा एक्सपोर्ट में भारत आगे
भारत, अमेरिका को झींगा एक्सपोर्ट करने वाला सबसे बड़ा देश है. अमेरिका भारत के झींगा एक्सपोर्ट का 43 फीसदी बाजार है. इसके बाद चीन (21 फीसदी) और वियतनाम (7 फीसदी) है.
इसे भी पढ़ें- 5 साल में 2,700 फीसदी रिटर्न, अब कंपनी ने जुटाया 60 करोड़ का फंड, फिर निवेशकों के रडार पर शेयर!
90 दिन की टैरिफ राहत
मिंट के मुताबिक, इस टैरिफ राहत के तहत, भारतीय एक्सपोर्टर्स अब 90 दिनों के भीतर लगभग 40,000 मीट्रिक टन झींगा अमेरिका भेजने की तैयारी में हैं. इससे उन्हें अतिरिक्त शुल्क से बचने का मौका मिलेगा और पुराने ऑर्डर समय पर पूरे हो सकेंगे. फिलहाल, भारतीय झींगा पर अमेरिका में कुल 17.7 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगती है, जिसमें 5.7 फीसदी काउंटरवेलिंग ड्यूटी और 1.8 फीसदी एंटी-डंपिंग ड्यूटी शामिल है. चीन पर यह टैरिफ 145 फीसदी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भारत के ‘वॉरेन बफेट्स’ को भाए ये 5 स्टॉक्स, आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना समेत इन दिग्गजों ने लगाया बड़ा दांव

FIIs की धमाकेदार वापसी, तीन दिन में 15,000 करोड़ का निवेश, इन 5 पेनी स्टॉक्स पर लगाया दांव

NSE का बड़ा फैसला, छोटी कंपनियों के लिए मेन बोर्ड की राह हुई मुश्किल, बदले नियम
