5 साल में 2,700 फीसदी रिटर्न, अब कंपनी ने जुटाया 60 करोड़ का फंड, फिर निवेशकों के रडार पर शेयर!
ये कंपनी रियल एस्टेट की कंपनी है. इस शेयर ने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है. अब कंपनी ने फंड जुटाने के लिए 60 करोड़ रुपये की स्लम्प सेल डील साइन किया है. 3 साल में शेयर ने 1,400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल में इस स्टॉक ने 2,700 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
RDB Infrastructure and Power Limited: 17 अप्रैल 2025 के कारोबार में RDB Infrastructure and Power Limited के शेयरों में तेजी देखी गई. हालांकि इस दौरान बाजार में दबाव देखने को मिला था. कंपनी ने अपनी एक बड़ी प्रॉपर्टी के स्लम्प सेल के जरिए 60 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है. इस खबर के बाद ऐसा होता दिखा. ये कंपनी रियल एस्टेट और पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी है. आइए इस मल्टीबैगर शेयर के बारे में जानते हैं.
RDB Infrastructure के शेयर का हाल
बुधवार यानी आज, बीएसई (BSE) पर RDB Infrastructure का शेयर 58.96 रुपये के भाव पर खुला, जो पिछले दिन के मुकाबले 3 फीसदी ज्यादा था.
- बीते एक महीने में इस शेयर ने 0.26 फीसदी की तेजी रही है.
- पिछले एक साल में इसमें 290 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 3 साल में शेयर ने 1,400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
- वहीं, 5 साल की अवधि में शेयर ने 2,700 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 13.8 रुपये का लो और 62.7 रुपये का हाई बनाया है.
इसे भी पढ़ें- 2 दिन की रैली के बाद बाजार अलर्ट, सेंसेक्स 96 अंक फिसला, फार्मा स्टॉक्स में बिकवाली; सरकारी बैंक के शेयर उछले
फंड जुटाने के लिए 60 करोड़ रुपये की स्लम्प सेल डील
कंपनी ने BSE को बताया कि उसने एक स्लम्प सेल एग्रीमेंट साइन किया है. इस एग्रीमेंट के तहत उसने अपनी नॉन एग्रीकल्चर लीजहोल्ड जमीन बेची है. यह ज़मीन 10,667.52 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली हुई है. यह जमीन Samprati Buildcon Private Limited नाम की कंपनी को बेची गई है. इस डील की कुल कीमत 60 करोड़ रुपये तय की गई है जिसमें से 1 करोड़ रुपये कंपनी को पहले ही मिल चुका है, जबकि बाकी 59 करोड़ की राशि कंपनी को इस एग्रीमेंट की तारीख से 6 महीने के मिलेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
वंदे भारत ट्रेनों पर ₹14,000 करोड़ निवेश करेगी भारतीय रेल, फोकस में आए ये 4 रेलवे स्टॉक, भारी-भरकम है ऑर्डर बुक
मार्केट कैप से दोगुनी वैल्यू का मिला ऑर्डर, 13% उछला शेयर; 56% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे स्टॉक में आ सकती है रैली!
सेबी दिया ‘बाप ऑफ चार्ट्स’ के मालिक से 17.90 करोड़ वसूलने का आदेश, निवेशकों को धोखा देने के खिलाफ एक्शन
